
AI फील्ड में मोटी सैलरी पाना चाहते हैं? फ्री में सीखें ये 7 स्किल्स
Free Online Courses: आज के समय में अच्छी नौकरी सिर्फ डिग्री के दम पर पाना आसान नहीं रहा. बदलते जॉब मार्केट में कंपनियां अब ऐसे युवाओं को तरजीह देती हैं, जिनके पास आधुनिक और प्रैक्टिकल स्किल्स हों. खासकर जेन ज़ी पीढ़ी के लिए यह बड़ा मौका है, क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, कॉपीराइटिंग, कोडिंग, वीडियो एडिटिंग और यूआई/यूएक्स जैसे हाई-डिमांड स्किल्स अब ऑनलाइन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हैं. गूगल, कोर्सेरा और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन देकर उन्हें प्रोफेशनल दुनिया में आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं.
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग ने जॉब मार्केट में क्रांति ला दी है. एसईओ, कंटेंट मैनेजमेंट और सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी की मांग हर सेक्टर में बढ़ रही है. गूगल का ‘गूगल डिजिटल गैराज’ फ्री कोर्स युवाओं को फ्रीलांसिंग और एजेंसी जॉब्स में मजबूत शुरुआत देता है.
कॉपीराइटिंग
आजकल हर ऑनलाइन बिजनेस को बेहतरीन कंटेंट की जरूरत है. ईमेल मार्केटिंग से लेकर एड कैंपेन तक, कॉपीराइटर्स की मांग बढ़ती जा रही है. Neville Medhora और HubSpot Academy जैसे प्लेटफॉर्म कॉपीराइटिंग सीखने का अच्छा जरिया हैं.
डेटा एनालिटिक्स
डेटा एनालिस्ट को आज सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है. गूगल का मुफ्त डेटा एनालिटिक्स कोर्स Coursera पर उपलब्ध है, जहां MS Excel, SQL और Tableau जैसे टूल्स का प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलता है.
ग्राफिक डिजाइनिंग
हर इंडस्ट्री को क्रिएटिव डिजाइनर्स चाहिए. कैनवा डिजाइन स्कूल और The Futur जैसे यूट्यूब चैनल से आप Canva और Adobe Express आसानी से सीख सकते हैं.
कोडिंग और वीडियो एडिटिंग
चाहे ऐप डेवलपमेंट हो या AI प्रोजेक्ट्स, कोडिंग में करियर की बड़ी संभावनाएं हैं. FreeCodeCamp और Harvard CS50 (edX) इस दिशा में बेहतरीन फ्री रिसोर्स हैं. इसी तरह, सोशल मीडिया के दौर में वीडियो एडिटिंग की भी मांग बहुत ज्यादा है, जिसे Da Vinci Resolve या Adobe Premiere Rush के ट्यूटोरियल से सीखा जा सकता है.
UI/UX डिजाइन
यूजर फ्रेंडली ऐप्स और वेबसाइट्स की मांग लगातार बढ़ रही है. Google UX Certificate और UX Collective Blog से मुफ्त में बुनियादी स्किल्स सीखी जा सकती हैं.
यानी, अगर आप सही स्किल चुनकर मुफ्त ट्रेनिंग से सीखते हैं, तो न केवल अच्छी नौकरी पा सकते हैं बल्कि फ्रीलांसिंग में भी शानदार कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: AI बनेगा गांवों का मास्टरजी, जानें कैसे बदल रही है पढ़ाई की तस्वीर
Source link