
Top 5 Courses Of Glamour-Beauty: नेम, फेम, पैसा चाहिए तो इन फील्ड्स में बनाएं करियर…कभी कम नहीं होगी डिमांड!
Last Updated:
Top 5 Courses Related To Glamour-Beauty: ग्लैमर और ब्यूटी इंडस्ट्री आकर्षित करती है तो इन पांच में से कोई एक करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. यहां कमाई तो है ही साथ ही प्रसिद्धि और एक्सपोजर भी है. ये हमेशा डिमांड में रहते हैं.

आज के समय में युवक और युवतियां अपने करियर को लेकर नई-नई संभावनाएं तलाश रहे हैं. खासकर वे लोग जो अपनी सुंदरता और व्यक्तित्व को लेकर सजग रहते हैं और चाहते हैं कि उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास उन्हें करियर की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए.

ऐसे युवाओं के लिए ब्यूटी और ग्लैमर से जुड़े कई कोर्स मौजूद हैं, जिनसे न सिर्फ आकर्षक नौकरी मिल सकती है बल्कि खुद का बिजनेस शुरू कर अच्छी-खासी कमाई भी की जा सकती है. आइए जानते हैं ऐसे टॉप फाइव कोर्स के बारे में.

मेकअप आर्टिस्ट्री आज ग्लैमर इंडस्ट्री का अहम हिस्सा हैं. फिल्मों से लेकर मॉडलिंग, शादी-ब्याह और फैशन शो तक मेकअप आर्टिस्ट की बड़ी मांग है. इस कोर्स में स्किन टोन, मेकअप प्रोडक्ट्स, ब्राइडल और पार्टी मेकअप जैसी ट्रेनिंग दी जाती है. कमाई की बात करें तो शुरुआती स्तर पर भी एक मेकअप आर्टिस्ट 30,000 से 50,000 रुपये महीने तक कमा सकता है.

जो लोग चेहरे और सुंदरता से प्यार करते हैं, उनके लिए ब्यूटीशियन कोर्स बेहतरीन विकल्प है. इसमें फेशियल, स्किन ट्रीटमेंट, हेयर स्पा, मसाज और पर्सनल ग्रूमिंग जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. इस कोर्स के बाद आप ब्यूटी पार्लर में नौकरी पा सकते हैं या खुद का सैलून खोलकर लाखों की कमाई कर सकते हैं.

कॉस्मेटोलॉजी कोर्स ब्यूटी और हेल्थ इंडस्ट्री का सबसे एडवांस कोर्स माना जाता है. इसमें स्किन, हेयर और नेल केयर से जुड़े वैज्ञानिक और मेडिकल पहलुओं की पढ़ाई होती है. बड़े-बड़े होटल, हेल्थ स्पा और इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड्स में कॉस्मेटोलॉजिस्ट की मांग हमेशा रहती है. इस फील्ड में करियर बनाने वालों को सम्मान और पैसे दोनों मिलते हैं.

ग्लैमर, पर्सनालिटी और चेहरे की खूबसूरती एयर होस्टेस और केबिन क्रू ट्रेनिंग के लिए सबसे अहम मानी जाती है. इसमें ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट सिखाया जाता है. इस कोर्स के बाद युवाओं को इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी के मौके मिलते हैं, जहां आकर्षक वेतन के साथ विदेश घूमने का मौका भी मिलता है.

जो युवा अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से लोगों का दिल जीतना चाहते हैं, उनके लिए मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग सबसे सही विकल्प है. मॉडलिंग इंडस्ट्री में नाम और शोहरत के साथ-साथ मोटी कमाई होती है. वहीं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद खुद का ब्रांड शुरू करने का सुनहरा मौका मिलता है.
Source link