
साइकोलॉजी पढ़कर क्या बन सकते हैं? Course, फीस और देखें High Salary का स्कोप
Psychology Course in Hindi: साइकोलॉजी (Psychology) आज के समय में करियर बनाने के लिए एक बेहतरीन फील्ड है. यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्र काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, प्रोफेसर और रिसर्चर बन सकते हैं. कोर्स UG से PhD तक उपलब्ध हैं और फीस कॉलेज के अनुसार बदलती है. इसमें हाई सैलरी और ग्लोबल स्कोप भी मिलता है.
Source link