
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, देखें High Salary वाले टॉप कोर्स
Best Commerce Course After 12th With High Salary: 12वीं कॉमर्स पास करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि आगे कौन सा कोर्स चुना जाए. सही कोर्स न सिर्फ करियर को मजबूत बनाता है बल्कि नौकरी और पैकेज दोनों में बेहतर मौके देता है. यहां हम आपको कुछ बेहतरीन करियर कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं.
Best Commerce Course After 12th: बीकॉम
यह 12वीं के बाद किया जाना वाला कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए सबसे पॉपुलर (Popular Course) और सिंपल कोर्स है. तीन साल के इस कोर्स में अकाउंटिंग, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, टैक्सेशन और फाइनेंस जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आगे चलकर CA, MBA या M.Com भी कर सकते हैं.
Best Commerce Course After 12th: चार्टर्ड अकाउंटेंसी
चार्टर्ड अकाउंटेंसी या सीए भी काफी अच्छा कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स में आप 12वीं के बाद दाखिला ले सकते हैं. यह कॉमर्स के छात्रों का सबसे ड्रीम कोर्स है. इसमें अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और फाइनेंस की गहराई से पढ़ाई होती है. पूरा कोर्स 3 सालों का होता है. कंप्लीट होने के बाद हाई सैलरी पैकेज के साथ करियर की शुरुआत होती है.
Best Commerce Course After 12th: कंपनी सेक्रेटरी
कंपनी सेक्रेटरी (CS) कॉरपोरेट सेक्टर में तेजी से डिमांड में आने वाला कोर्स है. इसमें कंपनी लॉ, कॉरपोरेट गवर्नेंस और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस की पढ़ाई होती है. पूरा कोर्स तीन स्टेज में पूरा होता है – CSEET, Executive और Professional.
Best Commerce Course After 12th: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाने वालों के लिए 12वीं के बाद बेस्ट ऑप्शन है. तीन साल का यह कोर्स स्टूडेंट्स को बिजनेस और मैनेजमेंट स्किल्स सिखाता है. इस कोर्स को करने के बाद आगे MBA करके बड़ी कंपनियों में मैनेजमेंट रोल हासिल कर सकते हैं, जिसके बाद लाखों का पैकेज मिलता है.
Best Commerce Course After 12th: कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) एक ऐसा कोर्स है, जिसे कॉमर्स स्टूडेंट 12वीं के बाद करते हैं. यह कोर्स फाइनेंस और मैनेजमेंट में विशेषज्ञ बनाता है. इसमें स्टूडेंट्स को कॉस्टिंग, प्राइसिंग, ऑडिटिंग और अकाउंटिंग का गहरा ज्ञान मिलता है. CMA करने के बाद इंडस्ट्री, बैंकिंग और बिजनेस सेक्टर में जॉब के मौके बढ़ जाते हैं. इस फील्ड में अनुभव हासिल करने के बाद सैलरी 10-12 लाख सालाना के करीब हो सकती है.
Best Commerce Course After 12th: बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स
इकोनॉमिक्स में रुचि रखने वालों के लिए यह कोर्स बेहतरीन है. इसमें माइक्रो और मैक्रो इकॉनॉमिक्स, पब्लिक इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स और डेवलपमेंट स्टडीज पढ़ाई जाती है. इस कोर्स के बाद आगे UPSC, RBI और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलती है.
Best Commerce Course After 12th: लॉ
लॉ (LLB) कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. पांच साल का BA LLB या तीन साल का LLB कोर्स कर सकते हैं. लॉ पूरा करने के बाद लीगल फील्ड, कॉरपोरेट लॉ और ज्यूडिशियरी में करियर बनाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IIT नहीं ये है Scientist और रिसर्च स्टूडेंट्स का Dream College, देखें NIRF रैंकिंग
यह भी पढ़ें- Dogs से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा
Source link