
12th Arts के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary Courses 2025 में ये हैं ट्रेंडिंग
Best Courses After 12th Arts 2025 in Hindi: आज के समय में केवल Science और Commerce ही नहीं बल्कि Arts स्ट्रीम (कला) के छात्रों के लिए भी करियर के बेहतरीन अवसर मौजूद हैं. कई स्टूडेंट्स सोचते हैं कि Arts लेने से करियर विकल्प सीमित हो जाते हैं लेकिन यह सच नहीं है. अगर सही कोर्स चुना जाए, तो Arts बैकग्राउंड वाले छात्र भी लाखों का पैकेज पा सकते हैं. आइए जानते हैं Arts स्टूडेंट्स के लिए High Salary Courses 2025 के बारे में.
Bachelor of Laws (LLB) (Best Courses After 12th Arts 2025)
Best Courses After 12th Arts 2025 में कानून की पढ़ाई Arts स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार विकल्प है. ग्रेजुएशन के बाद LLB करके वकालत, कॉर्पोरेट लॉ, या लीगल एडवाइजर जैसी प्रोफेशनल जॉब्स में हाई सैलरी पाई जा सकती है.
Journalism & Mass Communication (Best Courses After 12th Arts 2025)
अगर आपको मीडिया, न्यूज़, फिल्म या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में रुचि है, तो जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन का कोर्स आपके लिए सही है. इस फील्ड में एंकर, रिपोर्टर, एडिटर और डिजिटल क्रिएटर के रूप में बेहतरीन करियर और अच्छी सैलरी मिलती है.
Best Courses After 12th Arts 2025: BHM
टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है. होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स को देश-विदेश के बड़े होटल्स और एयरलाइंस कंपनियों में हाई पैकेज जॉब्स मिल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!
Best Courses After 12th Arts 2025: Fashion Designing
क्रिएटिव माइंड रखने वाले छात्रों के लिए फैशन डिजाइनिंग एक हाई-डिमांड कोर्स है. इसमें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का मौका मिलता है और सैलरी भी लाखों तक पहुंच सकती है.
Bachelor of Fine Arts (BFA) और Digital Marketing
अगर आपको पेंटिंग, स्कल्पचर या आर्ट्स से जुड़ी फील्ड्स में इंटरेस्ट है, तो BFA कोर्स से आप करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. वहीं, आज के डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में है. इसमें SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन सीखकर आप मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- RJS Pre Result Cut Off 2025: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, General की कटऑफ 78
Source link