
12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? World Photography Day 2025 पर जानें फोटोग्राफी सीखने के लिए 5 Best कोर्स
World Photography Day 2025 in Hindi: हर साल 19 अगस्त को World Photography Day मनाया जाता है. यह दिन फोटोग्राफर्स और कैमरे से जुड़े हर उस शख्स के लिए खास होता है जो अपनी तस्वीरों से दुनिया को नया नजरिया देना चाहता है. आज के समय में फोटोग्राफी सिर्फ शौक (Hobby) नहीं, बल्कि एक शानदार करियर (Career) भी बन चुका है. अगर आप भी फोटोग्राफी को प्रोफेशनल तरीके से सीखना चाहते हैं तो कुछ खास कोर्स आपकी मदद कर सकते हैं. यहां देखें 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? और जानें World Photography Day 2025 के बारे में.
12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? (Diploma in Photography)
यह कोर्स शुरुआती से लेकर एडवांस लेवल तक फोटोग्राफी सिखाता है. इसमें कैमरा सेटिंग, लाइटिंग (Lighting), पोर्ट्रेट (Portrait), वाइल्डलाइफ (Wildlife) और एडिटिंग (Editing) जैसी स्किल्स कवर होती हैं. इसकी अवधि 6 महीने से 1 साल तक होती है.
इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम
12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? BFA in Photography
अगर आप फोटोग्राफी को करियर बनाना चाहते हैं तो यह डिग्री कोर्स (Bachelor of Fine Arts) आपके लिए सही है. इसमें विजुअल आर्ट्स (Visual Arts), फोटो जर्नलिज्म (Photo Journalism), एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी (Advertising Photography) और फैशन फोटोग्राफी (Fashion Photography) पढ़ाई जाती है.
Certificate Course in Wildlife Photography
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी रोमांचक (Adventure) होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है. इस कोर्स में छात्रों को जानवरों और प्रकृति की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना सिखाया जाता है. इसमें ट्रैकिंग, फोकसिंग और कैमरा एंगल पर खास ध्यान दिया जाता है.
Online Photography Courses (12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने?)
आज के डिजिटल जमाने में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Udemy, Coursera और Skillshare पर प्रोफेशनल्स द्वारा तैयार किए गए शॉर्ट-टर्म फोटोग्राफी कोर्स उपलब्ध हैं. ये कोर्स घर बैठे आसान भाषा में सीखे जा सकते हैं और सर्टिफिकेट भी मिलता है.
World Photography Day 2025 in Hindi: Master’s in Photography
जो लोग रिसर्च और एडवांस लेवल की फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं, उनके लिए यह मास्टर्स कोर्स बेहतरीन है. इसमें क्रिएटिविटी (Creativity), प्रोडक्शन (Production), फिल्म स्टडीज (Film Studies) और एडिटिंग पर गहराई से फोकस किया जाता है.
क्या कहती है एक फोटो? (World Photography Day 2025 in Hindi)
World Photography Day 2025 हर किसी को यह याद दिलाता है कि एक फोटो हजार शब्दों से ज्यादा बोलती है. अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो इन कोर्स में से किसी एक को चुनकर अपने शौक को करियर में बदल सकते हैं. विश्व फोटोग्राफी दिवस हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य फोटोग्राफी कला, उसके इतिहास और समाज पर उसके प्रभाव का उत्सव मनाना है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Big Update: BSSC CGL 4 Exam की आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इसलिए लिया फैसला, क्या करें उम्मीदवार?
Source link