
कम खर्च और समय में करियर को दें नई उड़ान, करें ये 5 कोर्स
Best Vocational Course After 12th: आज के समय में करियर बनाने के लिए सिर्फ डिग्री ही काफी नहीं है. मार्केट की डिमांड के हिसाब से स्किल्स होना जरूरी है. ऐसे में वोकेशनल कोर्स तेजी से पॉपुलर (Popular Vocational Course) हो रहे हैं. ये कोर्स न सिर्फ कम समय में पूरे होते हैं बल्कि तुरंत नौकरी के मौके भी देते हैं. अगर आप जल्दी नौकरी चाहते हैं और मार्केट की जरूरत के हिसाब से स्किल हासिल करना चाहते हैं, तो ये वोकेशनल कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. कम खर्च और कम समय में भी वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं. ऐसे में आज जानेंगे 5 ऐसे ट्रेंडिंग वोकेशनल कोर्स, जो आज के समय में आपके करियर को नई उड़ान दे सकते हैं.
Best Vocational Course After 12th: डिजिटल मार्केटिंग
हर बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोशन की जरूरत है. सोशल मीडिया, गूगल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बढ़ते इस्तेमाल ने डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स (Digital Marketing Professional) की डिमांड बढ़ा दी है. इस कोर्स में SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, PPC ऐड्स, कंटेंट मार्केटिंग के बारे में सीखाया जाता है. इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 -6 महीने का है. साथ ही ये कोर्स काफी सस्ता है.
Career Option in Digital Marketing: करियर ऑप्शन
- डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- SEO स्पेशलिस्ट
- सोशल मीडिया मैनेजर
Best Vocational Course After 12th: ग्राफिक डिजाइनिंग
विजुअल कॉन्टेंट की मांग बढ़ रही है. वेबसाइट, ऐप, सोशल मीडिया और एडवरटाइजिंग कंपनियों को क्रिएटिव डिजाइनर्स की जरूरत है. फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, कोरल ड्रॉ, UI/UX बेसिक. ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स का ड्यूरेशन 6-12 महीने का है. ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स 10 हजार से लेकर 20 हजार तक रुपये में भी किया जाता है.
Career Option Graphic Designer: करियर ऑप्शन
- ग्राफिक डिजाइनर
- ब्रांड विजुअल क्रिएटर
- क्रिएटिव आर्टिस्ट
Best Vocational Course After 12th: हेल्थकेयर असिस्टेंट / मेडिकल लैब टेक्नीशियन
हेल्थ सेक्टर लगातार बढ़ रहा है. हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर और क्लीनिक में स्किल्ड हेल्थकेयर स्टाफ की जरूरत बढ़ रही है. ऐसे में ये कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस कोर्स में पैथोलॉजी टेस्टिंग, लैब इक्विपमेंट हैंडलिंग, पेशेंट केयर बेसिक्स के बारे में सीखाया जाता है. इस कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने से 2 साल तक का है.
Career Option In Healthcare Assistant: करियर ऑप्शन
- मेडिकल लैब टेक्नीशियन
- हेल्थकेयर असिस्टेंट
- डायग्नोस्टिक सपोर्ट स्टाफ
Best Vocational Course After 12th: सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नीशियन
ग्रीन एनर्जी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है. सरकार और प्राइवेट कंपनियां सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही हैं. सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नीशियन कोर्स में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, एनर्जी सिस्टम्स की बेसिक इंजीनियरिंग के बारे में सीखाया जाता है. इस कोर्स का ड्यूरेशन 3-9 महीने का है.
Career Options In Solar and Renewable Energy Techincian: करियर ऑप्शन
- सोलर टेक्नीशियन
- एनर्जी सिस्टम असिस्टेंट
- प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ
Best Vocational Course After 12th: फूड प्रोसेसिंग और बेकरी मैनेजमेंट
हेल्दी और प्रोसेस्ड फूड की डिमांड बढ़ रही है. रेस्टोरेंट, होटल और फूड ब्रांड्स को स्किल्ड प्रोफेशनल्स चाहिए. इस कोर्स में फूड सेफ्टी, बेकिंग टेक्निक, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, पैकेजिंग सीखाया जाता है. इस कोर्स का ड्यूरेशन 3-6 महीने है.
Career Options In Food Processing And Bakery Managment: करियर ऑप्शन
- बेकरी शेफ
- फूड प्रोसेसिंग टेक्नीशियन
- क्वालिटी एनालिस्ट
यह भी पढ़ें- High Salary चाहिए तो 12वीं के बाद करें ये 3 कोर्स, देखें नौकरी के अवसर
यह भी पढ़ें- न इंजीनियरिंग की डिग्री, न आईआईटी से की पढ़ाई, कमा रही हैं Microsoft में लाखों रुपये
Source link