
Google में 1.6 Crore की सैलरी, IIT नहीं, इस साधारण कॉलेज से हुई पढ़ाई
Maitri Mangal Success Story: तकनीक और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले छात्रों का सपना होता है कि वे देश विदेश में मशहूर टेक्नोलॉजी की कंपनी जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट और गूगल में काम करें. लेकिन यहां तक पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. भारत में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई के लिए आईआईटी को बेस्ट माना जाता है. आईआईटी जैसे संस्थान से पढ़ने वाले बच्चों को इन कंपनी में काम करने का ऑफर बड़ी आसानी से मिल जाता है. लेकिन हमारे बीच कई लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी आईआईटी की डिग्री के भी गूगल या माइक्रोसॉफ्ट तक पहुंचने का रास्ता बना लेते हैं. मैत्री मंगल ऐसा ही एक नाम हैं जो गूगल में काम कर रही हैं और 1.6 करोड़ रुपये कमाती हैं. आइए, जानते हैं उन्होंने किस तरह खुद को गूगल की नौकरी के लिए तैयार किया.
Non IIT Success Story: आईआईटी नहीं इस साधारण कॉलेज से हुई है पढ़ाई
न्यूयॉर्क सिटी मेट्रोपॉलिटन एरिया में गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रहीं मैत्री मंगल ने अपनी मेहनत और लगन से करियर की ऊंचाइयों को छू लिया है. तकनीकी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली मैत्री ने Binghamton University से कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री हासिल की है.
Maitri Mangal Google: विदेश में कर रहीं नौकरी
मैत्री हमेशा से तकनीक और प्रोग्रामिंग में रूचि रखती थीं. उन्होंने साधारण कॉलेज से पढ़ाई की. लेकिन हमेशा ही अपने स्किल्स को बढ़ाती रहती हैं. यही कारण है कि आज वे गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हैं, वो भी न्यूयॉर्क सिटी में. मैत्री सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट और नए इनोवेशन संबंधित काम देखती हैं.
Google Software Engineer Salary: करोड़ों में होती है कमाई
मैत्री मंगल की कमाई करीब 1.6 करोड़ रुपये सालाना है. Google उनको 1.6 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज दे रही है. हालांकि, इसके लिए मैत्री मंगल को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है.
Maitri Mangal Success Story: हमेशा सीखते रहें
मैत्री मंगल (Maitri Mangal Google) ने अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो के माध्यम से ये कहा है कि हर टेक स्टूडेंट को हमेशा सीखते रहना चाहिए. उन्हें अलग-अलग कोडिंग लैंग्वेज सीखते रहना चाहिए. करियर में तरक्की पाने के लिए नए-नए प्रोजेक्ट्स और कोर्स करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि तकनीक की दुनिया में हर दिन कुछ बदलाव हो रहा है. ऐसे में सीखते रहना बहुत जरूरी है नहीं तो आप दूसरों से पीछे रह जाएंगे.
Maitri Mangal Success Story: लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा
टेक इंडस्ट्री में प्रवेश करने के इच्छुक युवाओं के लिए मैत्री की कहानी प्रेरणादायक है. उन्होंने ये साबित कर दिया है कि बड़ी-बड़ी डिग्रियों से कुछ नहीं होता. अगर कोई निरंतर अभ्यास करता रहता है तो उसे अपनी मंजिल मिल ही जाती है. मैत्री मंगल का यह सफर न केवल उनके व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक है, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं
यह भी पढ़ें- Success Story: पिता तलते थे पकौड़ी, अब बेटियां बनेंगी डॉक्टर और आईएएस, दो बहनों का कमाल
यह भी पढ़ें- IIT Delhi से Microsoft तक…9 टेक्निकल कोर्स में हैं महारत, कंप्यूटर के साथ-साथ Sports में भी है खास रूचि
Source link