
कम खर्च में करियर की उड़ान, बेस्ट हैं BHU के 5 सर्टिफिकेट कोर्स
BHU Certificate Course 2025: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में गिनी जाती है. यहां यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश CUET Exam से होता है. हालांकि कुछ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स (BHU Certificate Course 2025) ऐसे भी हैं जिनमें डायरेक्ट एडमिशन मिलता है.
BHU NIRF Ranking: टॉप कॉलेजों की लिस्ट में शामिल
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क NIRF Ranking 2024 में BHU को देश की टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट में 5वां स्थान मिला है. बेहतरीन फैकल्टी, प्लेसमेंट और रिजल्ट के कारण यह यूनिवर्सिटी लगातार टॉप में बनी रहती है. अगर आप यहां पढ़ाई करना चाहते हैं तो कुछ कोर्स में CUET के बिना भी एडमिशन लिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी प्रक्रिया.
BHU Certificate Course 2025: कुछ शॉर्ट टर्म स्पेशल कोर्स
कोर्स का नाम | अवधि |
---|---|
सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफ हेल्थ केयर मैनेजमेंट | 6 महीने |
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग | 1 साल |
पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स इन एडवरटाइजिंग डिजाइन | 1 साल |
सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग | 6 महीने |
सर्टिफिकेट कोर्स इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग | 6 महीने |
सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्म काण्ड | 1 साल |
भोजपुरी लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स | 4 महीने |
सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेद पेन मैनेजमेंट | 1 साल |
सर्टिफिकेट कोर्स इन प्लास्टिक आर्ट | 6 महीने |
हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम | 6 महीने |
सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम एंड हैंडिक्राफ्ट | 6 महीने |
वेजीटेबल प्रोडक्शन डिप्लोमा कोर्स | 1 साल |
डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स | 1 साल |
डिप्लोमा इन माइक्रोफाइनेंस | 1 साल |
BHU Certificate Course 2025 List यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
BHU Top 5 Certificate Course: ये हैं टॉप 5 कोर्स

हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में कई ऐसे विशेष कोर्स उपलब्ध हैं, जो कम अवधि में छात्रों को नई स्किल्स सीखने और करियर के नए अवसर देने में मदद करते हैं. इनमें से पहला है हेल्थ केयर मैनेजमेंट सर्टिफिकेट प्रोग्राम, जो 6 महीने (1 सेमेस्टर) का पार्ट टाइम कोर्स है. इसमें मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संबद्ध डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 30 छात्रों का एडमिशन होता है और फीस 7,500 रुपये है.
सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम वीविंग एंड हैंडिक्राफ्ट
सर्टिफिकेट कोर्स इन हैंडलूम वीविंग एंड हैंडिक्राफ्ट, जिसकी अवधि 6 महीने है और यह फुल टाइम कोर्स है. इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है, जबकि कारीगर परिवार से आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए 8वीं पास होना पर्याप्त है. यह कोर्स राजीव गांधी साउथ कैंपस, मिर्जापुर के डिपार्टमेंट ऑफ पेंटिंग द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 25 और न्यूनतम 10 छात्र दाखिला ले सकते हैं, तथा फीस 10,000 रुपये प्रतिवर्ष है.
डिप्लोमा इन वेजीटेबल प्रोडक्शन
इस कोर्स की अवधि 1 साल (2 सेमेस्टर) है. इसमें 10+2 पास छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर, इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 30 और न्यूनतम 10 छात्रों को प्रवेश मिलता है, तथा फीस 10,000 रुपये प्रति सेमेस्टर है.
PG डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स फॉर वैरिड कॉम्पिटेंसीज
पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन स्किल्स फॉर वैरिड कॉम्पिटेंसीज, जिसकी अवधि 1 साल (फुल टाइम) है. इसमें किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट 50% अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं. भाषा, साहित्य या लिंग्विस्टिक्स में पीजी डिग्री वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है. यह कोर्स डिपार्टमेंट ऑफ तेलुगु, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा संचालित है, जिसमें अधिकतम 30 छात्रों का एडमिशन होता है और फीस 2,500 रुपये प्रतिवर्ष है.
भोजपुरी लैंग्वेज कोर्स
प्रोफिशियंसी सर्टिफिकेट कोर्स इन भोजपुरी लैंग्वेज, जिसकी अवधि 4 महीने है. इसमें 10+2 पास छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह कोर्स भोजपुरी अध्ययन केंद्र, फैकल्टी ऑफ आर्ट्स द्वारा संचालित है. इसमें अधिकतम 30 और न्यूनतम 5 छात्र दाखिला ले सकते हैं, तथा फीस 1,200 रुपये (विदेशी छात्रों के लिए 100 अमेरिकी डॉलर) है.
यह भी पढ़ें: बीएचयू में 9200 सीटों के लिए लाखों छात्रों का रजिस्ट्रेशन, सीट अलॉटमेंट लिस्ट यहां करें चेक
Source link