
हैंडलूम व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बना सकते हैं बेहतरीन करियर
National Handloom Day 2025 : भारतीय हथकरघा उद्योग दुनिया के सबसे पुराने और सबसे जीवंत कुटीर उद्योगों में से एक है. हजारों वर्षों की विरासत के साथ, यह भारत की समृद्ध संस्कृति और कुशल कारीगरी को दर्शाता है. आंध्र प्रदेश की कलमकारी, गुजरात की बांधनी, तमिलनाडू का कांजीवरम और महाराष्ट्र की पैठनी, मध्य प्रदेश की चंदेरी, बिहार का भागलपुरी सिल्क कुछ ऐसे हैंडलूम हैं, जो दुनिया भर में मशहूर हैं. टेक्सटाइल इंडस्ट्री, हैंडलूम जिसका अहम हिस्सा है, कृषि के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला कार्यक्षेत्र भी है. तकनीक के विस्तार के चलते इस क्षेत्र में करियर की कुछ बेहतरीन संभावनाएं विकसित हुई हैं.
कोर्स, जिसके साथ बढ़ सकते हैं आगे
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीटेक एक लोकप्रिय कोर्स है. मैथमेटिक्स, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के साथ बारहवीं पास छात्र इस चार वर्षीय डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. प्रवेश का रास्ता जेईई मेन स्कोर के माध्यम से बनता है. इसके अलावा डिप्लोमा इन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं, जिसकी अवधि तीन वर्ष होती है. हैंडलूम एंटरप्रेन्योर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. मिजोरम यूनिवर्सिटी, आइजोल बैचलर ऑफ वोकेशनल (हैंडलूम विवर) कोर्स संचालित करती है, इसमें छात्रों को छह महीने का कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट, एक वर्ष पूरा होने डिप्लोमा, दो साल होने के बाद एडवांस डिप्लोमा के साथ बाहर निकलने का विकल्प मिलता है. तीन साल सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करनेवाले छात्रों को बी वोक (हैंडलूम विवर) की डिग्री मिलती है. भारत सरकारे के कपड़ा मंत्रालय के तहत आनेवाले स्वायत्त संस्थान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट से टेक्सटाइल एवं टेक्निकल टेक्सटाइल में बीएससी करके भी इस कार्यक्षेत्र में भविष्य बना सकते हैं.
प्रमुख संस्थान, जहां से कर सकते हैं कोर्स
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, सेलम
https://www.iihtsalem.edu.in/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, वाराणसी
https://www.iihtvaranasi.edu.in/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी
https://www.iihtguwahati.ac.in/
संस्थान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेक्सटाइल एंड मैनेजमेंट
https://svpistm.ac.in./
करियर बनाने के मौके मिलेंगे यहां
हैंडलूम व टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में डिग्री हासिल करने के बाद आप टेक्सटाइल इंजीनियर, प्रोसेस इंजीनियर, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजिस्ट, प्रोडक्शन इंजीनियर/ मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर/सुपरवाइजर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंजीनियर, टेक्निकल सेल्स मैनेजर आदि के तौर पर करियर शुरू कर सकते हैं. आपके पास सरकारी संस्थानों के अलावा टेक्सटाइल मिल्स और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, फैशन और अपैरल ब्रांड्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान में जॉब करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : फिल्म मेकिंग के फाउंडेशन कोर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका
Source link