
गूगल से इंटर्नशिप, Microsoft में नौकरी, बंगाल की बेटी कमा रही करोड़ों का पैकेज
IIT Success Story: कोलकाता की रुचिरा नास्कर ने काबिलियत का लोहा दुनिया भर में मनवाया है. पहले उन्होंने IIT में एडमिशन लिया और फिर गूगल में इंटर्शिप की. अभी वे माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर रही हैं. हमेशा से ही रुचिरा की दिलचस्पी कंप्यूटर और तकनीक में थी. रुचिरा को Python और SQL जैसी भाषाओं में दक्षता प्राप्त है. आइए जानते हैं उनकी कहानी-
IIT Success Story: बंगाल की रहने वाली हैं रुचिरा
रुचिरा नास्कर पश्चिम बंगाल (West Bengal News) की राजधानी कोलकाता की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता से हुई है. उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई Carmel High School Kolkata से की है. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई. रुचिरा हमेशा से पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. उन्होंने 10वीं में 93.43 प्रतिशत और 12वीं में 96.40 प्रतिशत हासिल किया है.
IIT Success Story: बीएचयू से की है पढ़ाई
12वीं के बाद IIT BHU से बीटेक की डिग्री ली. यहां से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वहीं वर्तमान में वे माइक्रोसॉफ्ट में हैं. Microsoft में नौकरी करते हुए उन्हें करीब 3 महीने हो गए. इससे पहले उन्होंने Google में इंटर्नशिप भी किया है.
IIT Success Story: कोडिंग लैंग्वेज की एक्सपर्ट
रुचिरा का झुकाव हमेशा से ही साइंस विषय की तरफ था. 12वीं में उन्होंने पीसीएम विषय चुना. वहीं समय के साथ उन्हें कोडिंग अच्छा लगने लगा. यही कारण है कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. साथ ही अपने करियर में नई ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए उन्होंने कई कोर्स और कोडिंग लैंग्वेज पर पकड़ मजबूत की. इनमें से एक Phython और SQL है.
IIT Success Story: साहित्य में है रूचि
रूचिरा नास्कर की लिंक्डइन प्रोफाइल पर दी जानकारी के अनुसार, उनकी कोडिंग में विशेष रूचि थी. यही कारण है कि उन्होंने IIT BHU से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की. साथ ही साहित्य में भी रूचि रखती हैं. कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करने के बावजूद साहित्य में उनकी गहरी दिलचस्पी है. यही कारण है कि वे नई-नई किताबें पढ़ती रहती हैं. इसी के साथ वे क्रिएटिव या कंटेंट राइटिंग में भी रूचि रखती हैं. साथ ही हर पल कुछ नया सीखने की कोशिश में रहती हैं. बीचएयू में पढ़ाई के दौरान भी उन्होंने लिटेचर क्लब में भाग लिया था.
यह भी पढ़ें- IAS Success Story: पिता मैकेनिक, उर्दू स्कूल से हुई पढ़ाई, रेना जमील ने UPSC में गाड़ा झंडा
Source link