
कंपटीशन कम और कमाई ज्यादा, स्पा थेरेपिस्ट की बढ़ती डिमांड
How to Become Spa Therapist: आज के भागदौड़ भरे जीवन में हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में तनाव, थकावट और शारीरिक असंतुलन का शिकार है. ऐसे में लोग शांति और आराम की तलाश में स्पा या वेलनेस सेंटर का रुख करते हैं. यहां एक अहम भूमिका निभाते हैं स्पा थेरेपिस्ट. यह एक कम कंपटीशन और ज्यादा कमाई वाला प्रोफेशन बनता जा रहा है. आइए स्पा थेरेपिस्ट के लिए कोर्स, कॉलेज और करियर ऑप्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Spa Therapist कौन होते हैं?
स्पा थेरेपिस्ट वे प्रोफेशनल्स होते हैं जो बॉडी मसाज, स्किन केयर, अरोमा थेरेपी, हॉट स्टोन थेरेपी और अन्य वेलनेस ट्रीटमेंट्स के जरिए व्यक्ति के शरीर और मन को आराम पहुंचाते हैं. वे वेलनेस इंडस्ट्री का अहम हिस्सा होते हैं और तनाव, थकान या दर्द को कम करने में मदद करते हैं. इनकी सेवाएं स्पा सेंटर, होटलों और हेल्थ क्लिनिक में होती हैं.
स्पा थेरेपिस्ट का काम करने का तरीका
स्पा थेरेपिस्ट ग्राहकों की स्वास्थ्य स्थिति, तनाव स्तर और आराम की आवश्यकता को ध्यान में रखकर थेरेपी प्लान करते हैं. वे विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं जैसे स्वीडिश मसाज, डीप टिशू मसाज, अरोमा थेरेपी, फेशियल ट्रीटमेंट, स्क्रबिंग और बॉडी रैप्स करते हैं.
How to Become Spa Therapist: कैसे बनें स्पा थेरेपिस्ट?
स्पा थेरेपिस्ट बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना होता है. इन कोर्सों में थेरेपी तकनीक, शरीर रचना (Anatomy), स्किन केयर और कस्टमर हैंडलिंग जैसी चीजें सिखाई जाती हैं. योग्यता आमतौर पर 10वीं या 12वीं पास छात्र ये कोर्स कर सकते हैं. कुछ प्रमुख कोर्स शामिल हैं जैसे डिप्लोमा इन स्पा थेरेपी, सर्टिफिकेट इन मसाज थेरेपी, अरोमा थेरेपी कोर्स.
Career option: स्पा थेरेपिस्ट के लिए रोजगार अवसर
- फाइव स्टार होटल्स
- रिसॉर्ट्स
- वेलनेस सेंटर
- क्रूज शिप्स
- हेल्थ क्लब
- प्राइवेट क्लिनिक या खुद का स्पा
सैलरी डिटेल्स
स्पा थेरेपिस्ट की शुरुआत की सैलरी 10,000 – 20,000 हो सकती है. अनुभव और कौशल के साथ सैलरी 50,000 या उससे अधिक भी हो सकती है. विदेशों में काम करने पर इनकम और भी अच्छी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: School Fees: ABCD भी सस्ती नहीं, नर्सरी की फीस 251000, पहला इंस्टॉलमेंट 74 हजार का
Source link