
स्वाद का साइंस सीखो और करो मोटी कमाई, फूड टेक्नोलॉजी से बनाएं टेस्टी करियर
Food Technology Course: फूड टेक्नोलॉजी (Food Technology) खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित, स्वादिष्ट और लंबे समय तक ताजा रखने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करना सिखाता है. इसमें यह सिखाया जाता है कि भोजन को कैसे प्रोसेस किया जाए ताकि वह जल्दी खराब न हो. आजकल सब्जियों और फलों में जो फर्टिलाइजर मिलाए जा रहे हैं उसकी वजह से खाना खराब हो जाता है और कई तरह की बिमारियां भी होती हैं.
खाने की चीजों में पोषण कैसे बरकरार रखा जाए, नई-नई फूड प्रोडक्ट्स जैसे पैकेज्ड फूड, स्नैक्स, जूस आदि कैसे तैयार किए जाएं. साथ ही यह कोर्स खाना बनाने, पैक करने व स्टोर करने के तरीकों का उपयोग कैसे किया जाए और हमारे खाने को सुरक्षित, हेल्दी और बेहतर बनाने में मदद करती है.
Food Technology Eligibility: कौन कर सकता है कोर्स?
फूड टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन (Food Technology Admission) के लिए छात्र को 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथ्स) के साथ कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए. 10वीं के बाद छात्र डिप्लोमा कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं. BSc या BTech फूड टेक्नोलॉजी करने के लिए 12वीं में साइंस जरुरी है. MSc या MTech फूड टेक्नोलॉजी के लिए BSc या BTech फूड टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर या डेयरी साइंस जैसे विषयों में ग्रेजुएशन होना जरूरी है.
Food Technology Entrance Exams: कैसे लें एडमिशन?
- JEE Main
- ICAR AIEEA
- MHT-CET
- WBJEE
- BHU CUET
- AMU Entrance Exam
- Jamia Millia Islamia Entrance
- GGSIPU CET
- KEAM (Kerala)
- TS EAMCET / AP EAMCET
Top Colleges for Food Technology: फूड टेक्नोलॉजी के कॉलेज
संख्या | संस्थान का नाम | स्थान |
---|---|---|
1 | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट (NIFTEM) | सोनीपत, हरियाणा |
2 | सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CFTRI) | मैसूर, कर्नाटक |
3 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) | खड़गपुर, पश्चिम बंगाल |
4 | भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) | गुवाहाटी, असम |
5 | दिल्ली विश्वविद्यालय – इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकनॉमिक्स | दिल्ली |
6 | अन्ना यूनिवर्सिटी | चेन्नई, तमिलनाडु |
7 | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) | वाराणसी, उत्तर प्रदेश |
8 | एमिटी यूनिवर्सिटी | नोएडा, उत्तर प्रदेश |
9 | जामिया मिल्लिया इस्लामिया | दिल्ली |
10 | गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) | अमृतसर, पंजाब |
Subject in Food Technology: फूड टेक्नोलॉजी के मुख्य विषय
- खाद्य रसायन (Food Chemistry) : खाने में पाए जाने वाले तत्व और उनमें होने वाले बदलाव की पढ़ाई फ़ूड कैमिस्ट्री कही जाती हैं.
- खाद्य सूक्ष्मजीव विज्ञान (Food Microbiology): खाने में पाए जाने वाले कीटाणु (बैक्टीरिया, फंगस) और उनका असर.
- खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण (Food Processing & Preservation): खाने को तैयार करने और लंबे समय तक सुरक्षित रखने के तरीके.
- खाद्य अभियांत्रिकी (Food Engineering): खाने को तैयार करने के लिए उपयोग होने वाली मशीनें और तकनीक सिखाये जाते हैं.
- खाद्य गुणवत्ता नियंत्रण (Food Quality Control): खाने की गुणवत्ता जांचने के तरीके सिखाये जाते हैं.
- खाद्य पैकेजिंग तकनीक (Food Packaging Technology): खाने को सुरक्षित और ताज़ा रखने के पैकिंग के तरीके सिखाये जाते हैं.
- खाद्य जैव प्रौद्योगिकी (Food Biotechnology): खाने की नई किस्में और तकनीक विकसित करने के तरीके सिखाये जाते हैं.
- खाद्य पोषण और आहार (Food Nutrition & Dietetics): खाने की पोषण मात्रा और स्वास्थ्य लाभ के बारे मे पढ़ाया जाता हैं.
- खाद्य संयंत्र प्रबंधन (Food Plant Management): भोजन बनाने वाली फैक्ट्रियों का प्रबंधन सिखाये जाते हैं.
- स्वाद और योजक (Food Additives & Flavour Technology): खाने के स्वाद और शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए डाले जाने वाले पदार्थ की पढ़ाई को हम फ्लेवर टेक्नोलॉजी कहते है.
Career Option after Food Technology: फूड टेक्नोलॉजी के बाद करियर
Food Processing Companies (फूड प्रोसेसिंग कंपनियां): फूड प्रोसेसिंग कंपनियां कच्चे खाद्य पदार्थों को सुरक्षित, स्वादिष्ट और उपयोग योग्य उत्पादों में बदलती हैं. इनमें बिस्किट, सॉस, स्नैक्स, जूस और रेडी-टू-ईट आइटम बनते हैं. ये कंपनियां तकनीक और गुणवत्ता दोनों पर ध्यान देती हैं. यहां फूड टेक्नोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन और मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की अच्छी मांग होती है.
Quality Control and Testing (क्वालिटी कंट्रोल और टेस्टिंग): क्वालिटी कंट्रोल और टेस्टिंग विभाग यह सुनिश्चित करता है कि खाद्य उत्पाद स्वास्थ्य मानकों और सरकारी नियमों के अनुसार हों. इसमें माइक्रोबायोलॉजिकल, फिजिकल और केमिकल टेस्ट किए जाते हैं. यह क्षेत्र फूड सेफ्टी को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है और इसमें वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की जरूरत होती है.
Research and Development – R&D (रिसर्च और डेवलपमेंट): R&D विभाग खाद्य उत्पादों के नए फ्लेवर, संरचना, पोषण और शेल्फ लाइफ पर काम करता है. यहां वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रयोग और नवाचार होते हैं. नए फॉर्मूले और प्रसंस्करण तकनीकें विकसित की जाती हैं. यह क्षेत्र नवाचारप्रिय और विश्लेषणात्मक सोच वाले युवाओं के लिए उपयुक्त है.
Food Packaging Industry (फूड पैकेजिंग इंडस्ट्री): फूड पैकेजिंग इंडस्ट्री खाद्य उत्पादों को सुरक्षित रखने, उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने और आकर्षक बनाने में मदद करती है. इसमें प्लास्टिक, ग्लास, मेटल और बायोडिग्रेडेबल मटेरियल का उपयोग होता है. पैकेजिंग डिजाइन, लेबलिंग, और सीलिंग तकनीकें भी शामिल होती हैं. यह इंडस्ट्री रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान मांगती है.
Beverage Industry (पेय पदार्थ उद्योग): पेय पदार्थ उद्योग में जूस, कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक, मिनरल वॉटर और फ्लेवर्ड मिल्क जैसे उत्पाद बनते हैं. इसमें प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, ब्रांडिंग और मार्केटिंग शामिल हैं. यह एक तेजी से बढ़ती इंडस्ट्री है जहां फूड टेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री और बिजनेस नॉलेज की आवश्यकता होती है.
Restaurants and Hotel Industry (रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री): रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री में फूड प्रोडक्शन, मेनू डिजाइनिंग, हाइजीन मैनेजमेंट और ग्राहक सेवा मुख्य क्षेत्र हैं. फूड टेक्नोलॉजिस्ट यहां न्यू रेसिपीज डेवलप करने और फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स बनाए रखने में योगदान देते हैं. यह इंडस्ट्री स्वाद, प्रेजेंटेशन और मैनेजमेंट का संगम है.
Government Jobs – Food Safety Officer/Inspector (सरकारी नौकरी – फूड सेफ्टी ऑफिसर/इंस्पेक्टर): फूड सेफ्टी ऑफिसर/इंस्पेक्टर खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच करते हैं. वे लाइसेंसिंग, निरीक्षण, सैंपलिंग और रिपोर्टिंग का कार्य करते हैं. ये नौकरियां FSSAI जैसी संस्थाओं के अधीन होती हैं. यह जिम्मेदार और स्थिर करियर विकल्प है जिसमें परीक्षा और इंटरव्यू से चयन होता है.
Dairy and Meat Processing Industry (डेयरी और मीट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री): यह उद्योग दूध, पनीर, दही, बटर, मांस, चिकन और मछली के प्रसंस्करण, स्टोरेज और वितरण से जुड़ा है. शुद्धता, ताजगी और पोषण बनाए रखने के लिए विशेष तकनीकें अपनाई जाती हैं. यहां माइक्रोबायोलॉजी, टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स की समझ जरूरी होती है. रोजगार के अच्छे अवसर हैं.
Export and Import Quality Management (एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट क्वालिटी मैनेजमेंट): इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय खाद्य मानकों का पालन कराना मुख्य कार्य होता है. निर्यात/आयात उत्पादों की जांच, प्रमाणन और दस्तावेज तैयार करना इसमें शामिल है. यह वैश्विक स्तर पर खाद्य गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसमें टेक्निकल नॉलेज, रेगुलेशन की जानकारी और डॉक्युमेंटेशन स्किल्स आवश्यक हैं.
Entrepreneurship/Own Business (उद्यमिता/खुद का बिजनेस): फूड टेक्नोलॉजी से जुड़े अपने व्यवसाय शुरू करना एक शानदार विकल्प है. आप जैम, अचार, बेकरी, हेल्दी स्नैक्स या ऑर्गेनिक फूड का बिजनेस कर सकते हैं. इसके लिए प्रोडक्ट नॉलेज, मार्केटिंग स्किल्स और इनोवेशन जरूरी है. यह क्षेत्र आत्मनिर्भर बनने और स्केलेबल ब्रांड बनाने का अवसर देता है.
यह भी पढ़ें: झारखंड से निकली Google Girl, अवनी की कोडिंग वाली Skills ने किया कमाल
Source link