
बहुत कम फीस में भारत के इस पड़ोसी देश से बनें डॉक्टर, नोट कर लें योग्यता
MBBS From Abroad: क्या आप भी उन छात्रों में से एक हैं जिन्हें विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करनी है तो ये खबर आपके काम की है. वैसे तो विदेश से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बहुत सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं. लेकिन बात जब सस्ती पढ़ाई की आती है तो भारत के कई पड़ोसी देशों का नाम आता है. इनमें से एक है बांग्लादेश, जहां MBBS की पढ़ाई काफी सस्ती है और साथ ही यहां का वातावरण भारतीय छात्रों के लिए अनुकूल है.
MBBS From Abroad:
बिजनेस स्टैंटर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में 25 प्रतिशत मेडिकल सीटें (Medical Seats) विदेशी छात्रों के लिए रिजर्व है. यही कारण है कि जिन भारतीय छात्रों को भारत की टॉप सरकारी कॉलेज नहीं मिलते वे MBBS की पढ़ाई के लिए बांग्लादेश से चले जाते हैं. हालांकि, यहां के कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ता है.
Bangladesh Medical College List: बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज की लिस्ट
ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज
बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज
होली फैमिली रेड क्रिसेंट मेडिकल कॉलेज
इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज
तैरुन्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
कुमुदिनी महिला मेडिकल कॉलेज
अनवर खान मॉडर्न मेडिकल कॉलेज
पॉपुलर मेडिकल कॉलेज
डेल्टा मेडिकल कॉलेज
ग्रीन लाइफ मेडिकल कॉलेज
नोट: दाखिले से पहले कॉलेज की ग्रेडिंग जरूर देख लें
MBBS From Abroad: बांग्लादेश में सस्ती है मेडिकल की पढ़ाई
भारत की तुलना में बांग्लादेश में MBBS की पढ़ाई सस्ती है. कुछ सामान्य जानकारी के अनुसार, यहां पर 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये में पूरा कोर्स हो जाता है. ये फीस 5 साल के पूरे कोर्स का है यानी कि हर साल 5-10 लाख रुपये का खर्च आ सकता है. फीस के अलावा बांग्लादेश में रहना खाना, ट्रांसपोर्ट, बुक्स आदि का खर्च भी कम आता है.
MBBS From Bangladesh: बांग्लादेश में एमबीबीएस के लिए जरूरी शर्तें
बांग्लादेश में MBBS का कोर्स पूरे 6 सालों का होता है, जिसमें से 5 साल पढ़ाई और एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य है. बांग्लादेश में नीट यूजी स्कोर (NEET UG Score) के आधार पर दाखिला मिलता है. वहीं एडमिशन के वक्त कैंडिडेट्स की उम्र 17 साल होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- IIT Success Story: कौन हैं अमृता वालिया, इस IIT से की पढ़ाई, Microsoft से मिला लॉखों का पैकेज
Source link