
720 में से 720 अंक, NEET ही नहीं 10-12वीं में भी टॉपर, कौन हैं Karthika G Nair?
NEET Success Story of Karthika G Nair in Hindi 2025: सपना बड़ा हो, लक्ष्य साफ हो और मेहनत लगातार हो तो सफलता तय है. NEET UG 2025 में 720 में से पूरे 720 अंक लाकर टॉप 3 में जगह बनाने वाली Karthika G Nair की कहानी इसी का प्रमाण है. यह प्रेरक कहानी उन सभी छात्रों के लिए उदाहरण है जो मेडिकल में करियर बनाना चाहते हैं. NEET Success Story of Karthika G Nair पढ़ें और अपने सपनों को उड़ान दें.
NEET में टॉप 3 रैंक (NEET Success Story in Hindi 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की रहने वाली कार्तिका जी नायर (Karthika G Nair) ने NEET UG 2021 में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की और लड़कियों में टॉप किया. खास बात ये है कि उन्होंने NEET में 720 में से पूरे 720 अंक हासिल किए. Karthika का सपना डॉक्टर बनने का था और उन्होंने कभी Plan B नहीं बनाया.
यह भी पढ़ें- 49 साल की उम्र…मां ने बेटी संग पास किया NEET, MBBS में एडमिशन- दोनों बनेंगी डॉक्टर | NEET Success Story 2025
ऐसे हुई शुरुआत (NEET Success Story in Hindi 2025)
कार्तिका ने 10वीं में 96.8% और 12वीं में 97.6% है. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली Karthika ने लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन पढ़ाई में अपना फोकस बनाए रखा. उन्हें कोचिंग की हार्डकॉपी स्टडी मटेरियल और डाउट-क्लियरिंग सेशंस से काफी मदद मिली.
गलतियों से सीखा, प्लान किया सटीक (NEET Success Story 2025)
पहले मॉक टेस्ट में उन्हें 690 अंक मिले थे. लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों का एनालिसिस किया, खासतौर पर फिजिक्स के न्यूमेरिकल सवालों में. उन्होंने हर गलती को गंभीरता से समझा और उसे दोहराने से बचा. उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया.
यह भी पढ़ें- 4 बार फेल…पर नहीं मानी हार, 5वें प्रयास में UPSC क्रैक कर बने IAS, इसलिए हो रही चर्चा
तनाव से बचने का तरीका (NEET Success Story of Karthika G Nair)
Karthika ने पढ़ाई के दौरान खुद को तनावमुक्त रखने के लिए म्यूजिक और पढ़ाई के अलावा किताबें पढ़ने जैसे शौक हैं. उनकी कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक है. नीट में टाॅपर बनने के बाद उन्होंने मेडिकल की फील्ड में नया कीर्तिमान बनाया.
Source link