
6 महीने का AI Course, सीखें 50 से ज्यादा Tools, मिलेगा IIT से सर्टिफिकेट
AI Course: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) की तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा खास सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस कोर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि छात्र इसमें 50 से ज्यादा AI Tools सीख सकते हैं. इस AI Course के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
AI Course in IIT Patna: कोर्स की खासियत
आईआईटी पटना की तरफ से शुरू हुए इस सर्टिफिकेट कोर्स को खास तौर पर छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें 30 से ज्यादा लाइव क्लासेज होंगी. यहां एक्सपर्ट्स सीधे छात्रों को गाइड करेंगे. साथ ही, 10 से अधिक प्रोजेक्ट्स और केस स्टडीज भी शामिल किए गए हैं.
IIT Patna AI Tools Certificate Course Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.
AI Tools in Certificate: सीख सकेंगे ये 54 टूल्स
- HeyGen
- Chipp
- Zapier
- Make
- Gumloop
- Gemini
- Llama 3
- Mistral AI
- Ollama
- LangChain
- Hugging Face
- LM Studio
- NotebookLM
- Midjourney
- Krea AI
- Eleven Labs
- Adobe Firefly
- Pika
- Kling AI
- n8n
- Notion
- Postman
- Retool
- Firebase
- Langflow
- AutogenAI
- CrewAI
- Fixie
- Lovable
- Cursor
- Streamlit
- Gradio
- Bubble
- Vercel
- Supabase
- Opus Clip
- GitHub
- Figma
- Gamma
- Bolt
- Replit
- Perplexity
- Runway
- Colab
- DeepSeek
- Grok
- Manus
- InVideo
- Leonardo.Ai
- Freepik
- Napkin
- Descript
- ChatGPT
- Claude
इस AI Course में छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ-साथ रियल-लाइफ एप्लिकेशन की समझ भी मिलेगी. साथ ही छात्र AI टूल्स के अलग-अलग उपयोग जैसे डेटा एनालिसिस, ऑटोमेशन, कंटेंट क्रिएशन और मशीन लर्निंग से संबंधित बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस लेवल तक सीख सकेंगे.
IIT Patna AI Tools Course Registration: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले IIT पटना की आधिकारिक वेबसाइट cep.iitp.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “AI Tools Certificate Course” लिंक पर क्लिक करें.
- नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और अपनी शैक्षणिक जानकारी अपलोड करें.
- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- कोर्स फीस का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सभी जानकारी की जांच करने के बाद आवेदन सबमिट करें.
स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों द्वारा बनाए गए ये AI टूल्स आज शिक्षा, डिजाइन, डेवलपमेंट और ऑटोमेशन के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं. ChatGPT, Claude और Gemini जैसे चैटबॉट्स से लेकर Midjourney, Figma और Runway जैसे क्रिएटिव टूल्स तक, ये सभी स्किल्स बढ़ाने, प्रोजेक्ट आसान बनाने और करियर को नई दिशा देने में मददगार साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बर्बाद हो जाएगा आपका Excel Skill, रुक जाएगी कमाई! सीख लें ये 10 AI Tools
Source link