
500000 तक Salary, Digital Marketing vs Coding 2025 में क्या बेहतर? Google जैसी Top टेक कंपनियों में JOB
Digital Marketing vs Coding 2025 in Hindi: आज का समय स्किल का है. डिग्री से अधिक डिमांड है कि आपके पास ऐसी कोई टेक्निकल या डिजिटल स्किल हो जिससे आप औरों से बेहतर कर सकें. Digital Marketing vs Coding 2025 में लाखों युवाओं के करियर का हिस्सा बन चुकी हैं और जाॅब्स ट्रेंड में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन जब सवाल आता है बेहतर करियर ऑप्शन का होता है तो ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि किसमें ज्यादा स्कोप है? Google, Amazon, Meta, Flipkart जैसी कंपनियां दोनों ही फील्ड में लाखों का सैलरी पैकेज ऑफर कर रही हैं. ऐसे में अगर आप करियर की शुरुआत करने की सोच रहे हैं या स्किल अपग्रेड करना चाहते हैं तो यहां देखें कि कौन सी स्किल आपके लिए बेहतर हो सकती है.
Digital Marketing vs Coding 2025: क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का मतलब है इंटरनेट के माध्यम से किसी प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को प्रमोट करना. इसमें SEO, Content Writing, Google Ads, Social Media Marketing, Email Marketing जैसे काम शामिल होते हैं. इसमें औसत सैलरी (फ्रेशर) 25,000 से 60,000 प्रति माह मिल जाती है. अनुभव के आधार पर सैलरी 2 लाख रुपये महीने तक हो सकती है.
कोडिंग (Coding-Programming) का मतलब है कंप्यूटर को निर्देश देना. वेबसाइट, ऐप, सॉफ्टवेयर या गेम बनाना और यह सब कुछ कोडिंग से ही होता है. इसमें Python, Java, JavaScript, C++, HTML-CSS जैसी भाषाएं आती हैं. इसे सीखने के बाद औसत सैलरी (फ्रेशर) की 30,000 से 70,000 तक प्रति माह हो सकती है. वहीं अनुभव बढ़ने पर सैलरी 2 से 5 लाख तक प्रति महीना पहुंच सकती है.
इसे भी पढ़ें- धाराप्रवाह English कैसे बोलें? Study Motivation के लिए इन 30+ Sentences से करें शुरुआत
Digital Marketing vs Coding 2025: क्या बेहतर है?
फील्ड | स्कोप (2025) | जॉब रोल्स | ग्रोथ रेट | स्टार्टिंग सैलरी प्रतिमाह |
Digital Marketing | ज्यादा कंपनियों में | SEO Expert, PPC Manager | तेज | 25–60 हजार |
Coding | टेक कंपनियों में | Software Developer, Web Dev | बहुत तेज | 30–70 हजार |
Digital Marketing vs Coding 2025: क्या करें कैंडिडेट्स?
अगर आपको क्रिएटिव काम पसंद है, सोशल मीडिया या ऑनलाइन ट्रेंड्स में इंटरेस्ट है तो डिजिटल मार्केटिंग आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. लेकिन अगर आपको लॉजिक, टेक्नोलॉजी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग पसंद है तो कोडिंग आपके लिए सुनहरा करियर बन सकती है. आप दोनों स्किल्स का फ्री में कोर्स YouTube, Coursera, या Google से कर सकते हैं और सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri: BSSC CGL 2025 में इतने पदों पर वैकेंसी, Apply करने की तारीख और योग्यता यहां Detail में
Source link