
5 दिन की असली अग्निपरीक्षा, सेना में लेफ्टिनेंट बनने के लिए ऐसे होता है SSB इंटरव्यू
UPSC NDA SSB Interview: यूपीएससी NDA परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सबसे ज्यादा डर SSB Interview से लगता है. SSB इंटरव्यू के बारे में नियमों से लेकर चयन प्रक्रिया तक कई सवाल छात्रों के मन में उठते हैं. इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों का जवाब जानेंगे. साथ ही UPSC NDA में SSB इंटरव्यू के पूरे शेड्यूल और नियमों के बारे में विस्तार से जानेंगे.
UPSC NDA SSB Interview कितने नंबर की परीक्षा?
UPSC NDA की परीक्षा कुल 1800 अंकों की होती है, जिसमें 900 अंक लिखित परीक्षा और 900 अंक SSB इंटरव्यू से जुड़े होते हैं. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही SSB इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. यह इंटरव्यू 5 दिनों तक चलता है और अभ्यर्थी के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक योग्यता का आकलन किया जाता है.
यूपीएससी ने निर्देश के अनुसार UPSC NDA की लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दो हफ्तों के भीतर joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. एसएसबी इंटरव्यू की तारीख और जगह की जानकारी उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए दी जाएगी.
पहला दिन: स्क्रीनिंग टेस्ट
पहले दिन अभ्यर्थियों को UPSC द्वारा तय स्थान और समय पर रिपोर्ट करना होता है. यहीं से इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होती है. इस दिन स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाता है जिसमें दो प्रमुख परीक्षाएं होती हैं-
- OIR (ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट)- इसमें 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग तथा गणित के सवाल शामिल होते हैं. छात्रों को इन्हें हल करने के लिए 30 मिनट का समय मिलता है.
- PPDT (पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट)- इसमें छात्रों को 30 सेकंड तक एक तस्वीर दिखाई जाती है. उस तस्वीर के आधार पर उन्हें एक कहानी तैयार करनी होती है.
UPSC NDA SSB Interview Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
दूसरा दिन: मनोवैज्ञानिक परीक्षण
UPSC NDA में SSB इंटरव्यू का दूसरा दिन सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. इस दिन अभ्यर्थियों को चार प्रकार के साइकोलॉजिकल टेस्ट देने होते हैं.
थीमेटिक अप्रिसिएशन टेस्ट (TAT)- इसमें 11 तस्वीरें दिखाई जाती हैं और हर तस्वीर को देखकर अभ्यर्थियों को उससे जुड़ी कहानी लिखनी होती है.
वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (WAT)- इसमें 50 से 60 अंग्रेजी शब्द दिखाए जाते हैं और उम्मीदवार को उन शब्दों से जुड़ी कहानी या वाक्य बनाना होता है.
सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट (SRT)- इसमें 60 परिस्थितिजन्य प्रश्न होते हैं और हर प्रश्न के लिए 2-3 वाक्यों में प्रतिक्रिया लिखनी होती है.
सेल्फ डिस्क्रिप्शन (SD)- इसमें उम्मीदवार से उसके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे उसकी सोच और व्यक्तित्व को समझा जा सके.
तीसरा दिन: GTO टेस्टिंग और इंटरव्यू
तीसरे दिन उम्मीदवारों को GTO (ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर) टेस्ट देना होता है. इसके मुख्य भाग इस प्रकार हैं-
ग्रुप डिस्कशन (GD)- इसमें सभी उम्मीदवार एक मुद्दे पर चर्चा करते हैं और अपनी राय रखते हैं.
ग्रुप प्लानिंग एक्सरसाइज (GPE)- इसमें एक परिस्थिति दी जाती है जिस पर समूह को मिलकर समाधान निकालना होता है.
प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क (PGT)- इसमें मैदान में तैयार किए गए टास्क को समूह के साथ मिलकर पूरा करना होता है.
हाफ ग्रुप टास्क (HGT)- इसमें समूह को दो भागों में बांटा जाता है और उम्मीदवारों के व्यक्तिगत प्रयासों पर ध्यान दिया जाता है.
लिट्रेचर- इस चरण में अभ्यर्थी अपने अनुभव साझा करते हैं और उनकी अभिव्यक्ति क्षमता का आकलन होता है.
चौथा दिन: अंतिम ग्रुप टेस्ट और अवलोकन
UPSC NDA के एसएसबी इंटरव्यू में चौथे दिन भी उम्मीदवारों को ग्रुप टास्क दिए जाते हैं, लेकिन इस बार ग्रुप बदला जाता है ताकि उम्मीदवारों की नई टीम में काम करने की क्षमता का परीक्षण हो. इस दिन FGT (फाइनल ग्रुप टेस्ट) होता है जो सभी ग्रुप टास्क का अंतिम चरण होता है. इसके साथ ही IO (इंडिविजुअल ऑब्जरवेशन) किया जाता है जिसमें उम्मीदवारों की व्यक्तिगत परफॉर्मेंस का मूल्यांकन होता है.
पांचवां दिन: रिजल्ट और चयन
SSB इंटरव्यू के अंतिम दिन उम्मीदवारों को पूरे पैनल के सामने एक हॉल में बैठाया जाता है. वहां पिछले चार दिनों के प्रदर्शन का परिणाम सुनाया जाता है. चयनित उम्मीदवारों को आगे मेडिकल परीक्षा के लिए भेजा जाता है. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि पांच दिनों की पूरी प्रक्रिया के दौरान कभी भी पर्सनल इंटरव्यू लिया जा सकता है.
SSB इंटरव्यू न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती की भी मांग करता है. उम्मीदवार को हर परिस्थिति में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना आना चाहिए. अगर आप NDA परीक्षा में सफल होकर SSB इंटरव्यू में शामिल हो रहे हैं तो इन नियमों और शेड्यूल को समझकर अपनी तैयारी करें. यह पांच दिन का सफर आपके भविष्य और करियर को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: यूपीएससी में दो बड़े बदलाव, परीक्षा देने से पहले देखें, नहीं तो हो सकती है परेशानी
Source link