
2026 में करियर का गेम चेंजर बनेगी ये BTech ब्रांच, CSE रह जाएगा पीछे

Top BTech Branch 2026 In Trend: बीते कुछ सालों में CSE (Computer Science Engineering) को इंजीनियरिंग फील्ड का सबसे सेफ ब्रांच माना जा रहा था. लेकिन आने वाले कुछ सालों में यह ट्रेंड बदलने वाला है. ये हम नहीं कह रहे हैं. ये कहना है प्लेसमेंट रिकॉर्ड का, जिसके बारे में इस खबर में डिटेल में बात की जाएगी. अगर आपको जानना है तो आप हमारी खबर से जुड़े रह सकते हैं. फिलहाल ये जानेंगे कि कंप्यूटर साइंस ब्रांंच के विकल्प के रूप में इन दिनों कौन-कौन से ब्रांच को देखा जा रहा है.
Top BTech Branch 2026 In Trend: सीएस नहीं ये ब्रांच अब होंगे ट्रेंड में
- Cyber Security
- Semiconductor / VLSI
- Robotics
Cyber Security
डिजिटल इंडिया के दौर में साइबर अटैक और डेटा लीक सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. ऐसे में Ethical Hacker, SOC Analyst और Cyber Expert की जरूरत लगातार बढ़ रही है. इस फील्ड में आप एथिकल हैकर, सिक्योरिटी ऑडिटर और क्लाउड सिक्योरिटी एक्सपर्ट के रूप में काम कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) से ये कोर्स कर सकते हैं.
Semiconductor / VLSI / Chip Design
भारत में आने वाले समय में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में ग्रोथ देखा जा सकता है. इस इंडस्ट्री में इंवेस्टमेंट बढ़ सकता है. ऐसे में इस ब्रांच की डिमांड भी बढ़ने वाली है. इस कोर्स को IIT Bhubaneswar और IIT Hyderabad से कर सकते हैं.
Robotics & Automation
ऑटोमेशन और रोबोटिक्स मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और स्पेस सेक्टर में गेम बदल रहे हैं. ऐसे में इस फील्ड में भी आने वाले समय में इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ने वाली है. IIT Delhi, IIT Guwahati, IIT Roorkee से ये कोर्स कर सकते हैं.
क्यों पीछे हो रहा है कंप्यूटर साइंस का कोर्स?
पिछले कई सालों से CSE में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है जबकि जॉब्स तो लिमिटेड है. ऐसे में कंप्टीशन बढ़ गया है. वहीं प्लेसमेंट की बात करें तो पिछले कुछ सालों में दूसरे-दूसरे ब्रांच में भी शानदार पैकेज मिला है. IT, ECE और MME जैसे कई ब्रांच हैं, जिनमें CS से बेहतर प्लेसमेंट मिला है. NIT Durgapur के साल 2025 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, सबसे ज्यादा प्लेसमेंट MME (Metallurgy and Materials Engineering) ब्रांच का रहा. वहीं NIT Kurukshetra के 2024-25 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड (Placement record) के अनुसार, साइबर सिक्योरिटी एमटेक कोर्स में 16.62 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला. ये पैकेज कंप्यूटर साइंस के पैकेज से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें- BTech CS के बाद अब Cyber Security ब्रांच का बढ़ेगा क्रेज, मिल रहा है High Salary का पैकेज
The post 2026 में करियर का गेम चेंजर बनेगी ये BTech ब्रांच, CSE रह जाएगा पीछे appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



