
1479 परीक्षा केंद्र, लाखों निगाहें और हर कदम पर चौकसी… यूपी में 2 दिनों तक चलेगी पीईटी परीक्षा
Last Updated:
UP News: प्रयागराज में भी पीईटी परीक्षा को लेकर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 67 परीक्षा केंद्रों पर कुल 96 हजार 480 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती …और पढ़ें

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ की भी तैनाती की गई है. इस अर्हता परीक्षा को आयोजित कराने के लिए 2958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 01 लाख 64 हजार 615 कार्मिकों की तनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है.
पीईटी परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना है कि 2023 के बाद यह अर्हता परीक्षा आयोजित हो रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से यह परीक्षा आयोजित होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी सरकार को जल्द जारी करना चाहिए. ताकि इस अर्हता परीक्षा का उद्देश्य पूरा हो सके और युवाओं को रोजगार भी मिल सके. वहीं परीक्षा केंद्र दूर-दूर भेजे जाने को लेकर भी कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी नाराजगी जताई है. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र दूर भेजे जाने से उन्हें रहने खाने और किराए का काफी खर्च करना पड़ा है. इसलिए परीक्षा केंद्र नजदीक या अपने ही शहर में बनाए जाने चाहिए थे. हालांकि सरकार की ओर से अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने संतोष भी जताया है.
Source link