
12वीं के बाद क्या पढ़ें, Digital Marketing या BBA? जॉब के मौके किसमें ज्यादा

Digital Marketing vs BBA: 12वीं पास करने के बाद सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यही होता है कि आगे कौन सा कोर्स करें. हर कोई चाहता है कि पढ़ाई भी सही हो और आगे चलकर नौकरी भी मिल जाए. आजकल दो नाम सबसे ज्यादा सुनाई देते हैं, Digital Marketing और BBA. लेकिन दोनों में फर्क क्या है और आपके लिए कौन सा सही रहेगा, यह समझना जरूरी है.
Digital Marketing क्या होता है?
Digital Marketing मतलब इंटरनेट के जरिए किसी प्रोडक्ट या कंपनी का प्रचार करना. जैसे Instagram पर ऐड दिखना, YouTube पर वीडियो के बीच ऐड आना या Google पर कुछ सर्च करने पर वेबसाइट ऊपर दिखना. यह सब Digital Marketing के अंदर आता है.
Digital Marketing में जॉब ऑप्शन
- Digital Marketing Executive
- Social Media Manager
- SEO Executive
- Content Writer
- Google Ads Executive
- Freelance Digital Marketer
- Online Brand Manager
BBA क्या होता है?
BBA एक 3 साल का कॉलेज डिग्री कोर्स है. इसमें सिखाया जाता है कि कंपनी कैसे चलती है, ऑफिस में काम कैसे होता है, मार्केटिंग, HR और बिजनेस की बेसिक समझ दी जाती है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सही है जो आगे चलकर ऑफिस जॉब, मैनेजर या MBA करना चाहते हैं.
BBA के बाद जॉब ऑप्शन
- Sales Executive
- Marketing Executive
- HR Assistant
- Office Manager
- Business Development Executive
- Operations Executive
सैलरी और जॉब
Digital Marketing में कोर्स छोटा होता है और जॉब जल्दी मिल सकती है. शुरुआत में सैलरी ठीक-ठाक होती है और जैसे-जैसे काम सीखते जाते हैं, पैसे भी बढ़ते हैं. इसमें घर बैठे काम करने का भी मौका होता है. BBA में पढ़ाई लंबी है. नौकरी थोड़ी देर से मिलती है, लेकिन अगर आगे MBA कर लिया जाए तो सैलरी काफी अच्छी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: दिन में 14 घंटे डॉक्टर की ड्यूटी, रात में पढ़ाई, अक्षिता ऐसे बनीं IAS
The post 12वीं के बाद क्या पढ़ें, Digital Marketing या BBA? जॉब के मौके किसमें ज्यादा appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



