
12वीं के बाद करें D फार्मा कोर्स, लाखों में होगी कमाई

D Pharma Career: बारहवीं पास करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि आगे क्या किया जाए जिससे जल्दी जॉब भी मिले और भविष्य भी सुरक्षित रहे. ऐसे में D फार्मा यानी डिप्लोमा इन फार्मेसी एक शानदार ऑप्शन बनकर सामने आता है. यह कोर्स खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो मेडिकल फील्ड से जुड़ना चाहते हैं लेकिन MBBS या B फार्मा जैसे लंबे कोर्स नहीं करना चाहते.
D Pharma Career: D फार्मा क्या है?
D फार्मा का पूरा नाम डिप्लोमा इन फार्मेसी है. यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसमें दवाओं की जानकारी, उनके इस्तेमाल और मरीजों को सही दवा देने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स होना जरूरी होता है. कई कॉलेजों में कम से कम 45 से 50 प्रतिशत नंबर भी मांगे जाते हैं.
करियर के ऑप्शन
D फार्मा करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने कई करियर रास्ते खुल जाते हैं. वे मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं या किसी मेडिकल शॉप पर फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं. इसके अलावा अस्पताल, क्लिनिक, दवा कंपनियों और हेल्थ केयर सेक्टर में भी नौकरी के मौके मिलते हैं. सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरी में भी D फार्मा वालों की अच्छी डिमांड रहती है.
टॉप D फार्मा कॉलेजों की लिस्ट
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, कर्नाटक
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
- दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, दिल्ली
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
- गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बेंगलुरु
सैलरी और कमाई
शुरुआत में D फार्मा पास स्टूडेंट्स को 15 हजार से 25 हजार रुपये महीने की सैलरी मिल जाती है. अनुभव बढ़ने पर यह सैलरी 40 हजार से 60 हजार रुपये तक पहुंच सकती है. अगर कोई अपना मेडिकल स्टोर शुरू करता है तो उसकी कमाई लोकेशन और कस्टमर पर निर्भर करती है, लेकिन सही जगह पर दुकान हो तो महीने की कमाई लाखों रुपये तक भी पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: बदल रहा इंजीनियरिंग का ट्रेंड, कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट इस ब्रांच में
The post 12वीं के बाद करें D फार्मा कोर्स, लाखों में होगी कमाई appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



