
12वीं के बाद करें देश के No 1 Pharmacy College से पढ़ाई, देखें NIRF Ranking
Best Pharmacy College: 12वीं के बाद एमबीबीएस कोर्स में दाखिला न लेकर फार्मेसी का कोर्स करते हैं. किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए उस कॉलेज की एनआईआरएफ रैंकिंग का पता होना चाहिए. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के सभी कॉलेज/यूनिवर्सिटी के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई है. अगर आप भी बीफार्मा या फार्मेसी के कोर्स में दाखिला लेने के लिए कॉलेज की तलाश में हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
डिप्लोमा से लेकर मास्टर तक कई कोर्स हैं मौजूद
फार्मेसी एक ऐसा कोर्स है, जिसमें दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है. उनके बनने से लेकर क्वालिट चेक करने तक, सभी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है. भारत में फार्मेसी की पढ़ाई के लिए डिप्लोमा, बैचलर और मास्टर कई स्तर पर कोर्स मौजूद हैं.
Top Pharmacy College Ranking: टॉप फार्मेसी कॉलेज और उनकी रैंकिंग
- जामिया हमदर्द – रैंक 1
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और साइंस- रैंक 2
- पंजाब यूनिवर्सिटी- रैंक 3
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी- रैंक 4
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्माशूटिकल एंड रिसर्च हैदराबाद- रैंक 2
NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग का महत्व
यह रैंकिंग बताती है कि देश का कौन सा कॉलेज पढ़ाई, रिसर्च और प्लेसमेंट जैसे मानकों पर सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में छात्र इस रैंकिंग को देखकर अपने लिए बेहतरीन कॉलेज चुन सकते हैं और टॉप कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
फार्मेसी के लिए योग्यता
- कैंडिडेट ने 12वीं पास की होनी चाहिए.
- मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए.
- गणित (Maths) ऑप्शनल रखा जा सकता है.
- सामान्य श्रेणी के छात्रों को कम से कम 50% अंक जरूरी हैं.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अंकों में छूट दी जाती है.
एडमिशन प्रक्रिया
फार्मेसी कोर्स में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर मिलता है. इस कोर्स के लिए NEET मुख्य प्रवेश परीक्षा है. कई कॉलेज अपनी स्वतंत्र प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।
Pharmacy Career Options: करियर ऑप्शन
- क्लिनिकल रिसर्चर
- सेल्स एंड मार्केटिंग
- क्वॉलिटी कंट्रोल
- रेगुलेटरी अफेयर्स और मार्केटिंग
यह भी पढ़ें- BHU से आगे निकली Delhi University, एडमिशन लेने से पहले देखें रैंकिंग
Source link