
12वीं के बाद बनें डेटा साइंटिस्ट, लाखों में होगी कमाई
How to Become Data Scientist: अगर आप भी टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं और कंप्यूटर चलाना जानते हैं, तो डेटा साइंस और एनालिटिक्स का कोर्स आपके करियर के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कंप्यूटर लैंग्वेज (जैसे Python या R) से डेटा कैसे समझते हैं, Excel और SQL जैसे टूल से डेटा कैसे मैनेज करते हैं, और Power BI या Tableau से ग्राफ और चार्ट बनाकर रिपोर्ट कैसे तैयार करते हैं. साथ ही आपको थोड़ा-बहुत मशीन लर्निंग भी सिखाया जाता है जिससे कंप्यूटर खुद से सीख सके.
How to Become Data Scientist: ऑनलाइन करें कोर्स
आप घर बैठे ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं. कई वेबसाइट जैसे Coursera, Udemy, upGrad, Scaler आदि पर यह कोर्स मिल जाता है. कुछ कोर्स 2-3 महीने के होते हैं और कुछ 6-12 महीने के भी. अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और थोड़ा-बहुत मैथ्स या कंप्यूटर आता है, तो आप ये कोर्स कर सकते हैं.
इसकी फीस भी ज्यादा नहीं होती. कुछ कोर्स तो 5000 से 10,000 रुपये में ही हो जाते हैं, और कुछ थोड़े बड़े कोर्स 20,000 से 50,000 रुपये तक हो सकते हैं. इसके लिए आपको इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स मिल जाएगी.
लाखों में होगी कमाई
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Data Analyst, Business Analyst, Data Scientist, या Machine Learning Engineer जैसे पदों पर नौकरी पा सकते हैं. एक फ्रेशर के तौर पर 3 से 6 लाख रुपये सालाना की सैलरी मिलने की संभावना होती है, जबकि कुछ सालों के अनुभव के बाद यह 10 से 15 लाख रुपये तक पहुंच सकती है.
करियर ऑप्शन
- Data Analyst
- Business Analyst
- Data Scientist
- ML Engineer (Entry level)
- Data Engineer (with advanced skills)
आप एक ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं जो आने वाले दशकों तक खत्म न हो, तो डेटा साइंस और एनालिटिक्स आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है. इस कोर्स से आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखने का मौका मिलेगा और आपका करियर भी चमक सकता है.
यह भी पढ़ें: जनरेटिव AI और ChatGPT से पाएं ये 5 नौकरियां, सैलरी होगी लाखों में
Source link