12वीं के बाद करियर में सफलता चाहिए? इन High Salary कोर्स में से कोई भी कर लें सेलेक्ट
Top 10 High Salary Courses After 12th in Hindi: हर छात्र 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद अपने करियर को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस में रहता है. आज के समय में सही कोर्स का चुनाव न केवल अच्छे करियर की गारंटी देता है, बल्कि लाखों रुपये की सैलरी भी दिला सकता है. साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से किसी भी स्ट्रीम से पास हुए छात्र, अपने इंटरेस्ट और क्षमता के हिसाब से कोर्स चुनकर बेहतर भविष्य बना सकते हैं. यहां हम आपके लिए 12वीं के बाद टॉप 10 हाई सैलरी कोर्स की जानकारी लेकर आए हैं.
Top 10 High Salary Courses After 12th: इंजीनियरिंग
इंजीनियरिंग आज भी छात्रों की पहली पसंद है. कंप्यूटर साइंस, आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस जैसे ब्रांच में हाई पैकेज मिलता है. गूलल, एप्पल और माइक्रोसाॅफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां हाई पैकेज पर जाॅब ऑफर करती हैं.
Top 10 High Salary Courses After 12th: मेडिकल
यदि आपने बायोलॉजी पढ़ी है तो डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. MBBS, BDS और BAMS जैसे कोर्स हमेशा से हाई सैलरी और सम्मानजनक माने जाते हैं. मेडिकल कोर्स के बाद आप प्राइवेट हाॅस्पिटल, सरकारी हाॅस्पिटल में जाॅब के अलावा अपना क्लिनिक या हाॅस्पिटल ओपन कर सकते हैं.

Top 10 High Salary Courses After 12th: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA)
Top 10 High Salary Courses After 12th में कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है. CA बनने के बाद शुरुआती पैकेज ही 7–10 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकता है.
कंपनी सेक्रेटरी (High Salary Courses After 12th in Hindi)
कॉर्पोरेट सेक्टर में CS की डिमांड काफी है. कंपनियों के लीगल और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में ये अहम भूमिका निभाते हैं. कंपनी सेक्रेटरी (CS) का कोर्स छात्रों को कॉर्पोरेट लॉ, टैक्सेशन और फाइनेंशियल मैनेजमेंट की गहरी समझ देता है. यह कोर्स ICSI द्वारा तीन लेवल—CSEET, Executive और Professional में कराया जाता है, जिसके बाद करियर अवसर काफी बढ़ जाते हैं.
आर्किटेक्चर (BArch)
अगर आप बीटेक नहीं करना चाहते हैं तो इस टाइम एक और कोर्स ट्रेंड में है. क्रिएटिव और डिजाइनिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए आर्किटेक्चर बेहतरीन विकल्प है. इसमें अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी कई गुना हो जाती है.
लॉ (LLB)
अगर बोलने में माहिर हैं और करियर में भी इसी तरह आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप लाॅ कोर्स सेलेक्ट कर सकते हैं. 12वीं के बाद पांच साल का इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स (BA LLB) करके आप वकील, जज या कॉर्पोरेट लॉयर बन सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट (High Salary Courses After 12th in Hindi)
हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. होटल मैनेजमेंट करने के बाद देश-विदेश में जॉब और अच्छा पैकेज मिलता है. इस फील्ड को भी काफी यूनिक माना जाता है और यह जाॅब के लिए बेस्ट सेक्टर माना जाता है.

पायलट ट्रेनिंग (Commercial Pilot)
एविएशन सेक्टर में पायलट बनना सबसे हाई सैलरी वाले विकल्पों में गिना जाता है. सही ट्रेनिंग और लाइसेंस के बाद लाखों की सैलरी मिलती है. यहां आपको चैलेंज के साथ-साथ सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलेगा.
फैशन डिजाइनिंग (Top 10 High Salary Courses After 12th in Hindi)
क्रिएटिव छात्रों के लिए फैशन डिजाइनिंग एक शानदार फील्ड है. इसमें नाम और पैसा दोनों मिलता है. फैशन डिजाइनिंग में कोर्सेज आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते हैं.
डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
आज के डिजिटल दौर में डेटा साइंस, मशीन लर्निंग और AI से जुड़े कोर्स सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. इस क्षेत्र में पैकेज बहुत आकर्षक होता है. रोबोटिक्स इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर और डेटा साइंटिस्ट जैसी पोस्ट पर टाॅप टेक कंपनियां अच्छी सैलरी की जाॅब ऑफर करती है.
इसे भी पढ़ें- CBSE Update: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का अपडेट, LOC सबमिशन के लिए देखें ये महत्वपूर्ण नोटिस
यह भी पढ़ें- MBA का सपना? CAT 2025 Exam के लिए 20 सितंबर तक करें आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा
Source link