
10वीं के बाद साइंस, कॉमर्स या Arts में क्या है बेहतर? सेलेक्ट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
How to Choose Stream After 10th in Hindi: 10वीं की परीक्षा के बाद हर स्टूडेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि कौन सी स्ट्रीम चुनी जाए या फिर साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में क्या सेलेक्ट कर बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है. यह फैसला न सिर्फ आपके अगले दो साल बल्कि आपके करियर की दिशा भी तय करता है. इसलिए स्ट्रीम चुनते समय जल्दबाजी न करें और सोच-समझकर सही विकल्प चुनें. अगर स्ट्रीम सेलेक्ट करने में आपको समस्या आ रही है तो इस लेख (How to Choose Stream After 10th in Hindi) को अंत तक पढ़ें और आगे करियर की राह तय करें.
How to Choose Stream After 10th: इंट्रेस्ट और क्षमता को समझें
शिक्षा मंत्रालय एवं करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपका इंट्रेस्ट किस विषय में है. अगर आपको मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट्स अच्छे लगते हैं तो साइंस आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. वहीं अकाउंट्स, बिजनेस और फाइनेंस में रुचि रखने वालों के लिए कॉमर्स एक अच्छा सेलेक्शन है. अगर आपको सोशल साइंस, पॉलिटिक्स, मीडिया या आर्ट्स से जुड़े विषय पसंद हैं तो आर्ट्स आपके लिए बेहतर रहेगा.
How to Choose Stream After 10th: करियर गोल को ध्यान में रखें
स्ट्रीम का चुनाव हमेशा आपके करियर लक्ष्य के आधार पर होना चाहिए. अगर आप इंजीनियरिंग, मेडिकल या रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो साइंस ज़रूरी है. मैनेजमेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंसी या बैंकिंग जैसे क्षेत्रों के लिए कॉमर्स सबसे अच्छा विकल्प है. वहीं सिविल सर्विसेज, लॉ, जर्नलिज्म या क्रिएटिव फील्ड्स के लिए आर्ट्स चुनना फायदेमंद होगा.
इसे भी पढ़ें- Top 5 AI Jobs: डेटा साइंटिस्ट से Robotics Engineer तक, इन 5 AI एक्सपर्ट की है डिमांड, शुरुआती Salary लाखों में
How to Choose Stream After 10th in Hindi: मार्क्स की भी समझ
स्ट्रीम का चुनाव सिर्फ दोस्तों को देखकर या दबाव में आकर नहीं करना चाहिए. अपने 10वीं के रिजल्ट और विषय की समझ पर ध्यान दें. अगर किसी विषय में लगातार दिक्कत आती है तो उस स्ट्रीम को चुनने से बचें. सही चुनाव वही है जिसमें आप पढ़ाई को एन्जॉय करें और अच्छा परफॉर्म कर सकें.

करियर काउंसलिंग भी ले सकते हैं
अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी स्ट्रीम आपके लिए सही होगी, तो करियर काउंसलिंग एक अच्छा विकल्प है. काउंसलर आपकी रुचि, योग्यता और लक्ष्य को ध्यान में रखकर सही सुझाव देते हैं. आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध हैं जहां आप करियर एप्टीट्यूड टेस्ट देकर अपनी दिशा तय कर सकते हैं.

परिवार और शिक्षकों से सलाह लें
आपके माता-पिता और शिक्षक आपकी पढ़ाई और क्षमताओं को अच्छी तरह समझते हैं. उनसे खुलकर चर्चा करें और उनकी राय लें. हालांकि, अंतिम निर्णय हमेशा आपकी रुचि और करियर लक्ष्य पर आधारित होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- IGNOU July Admission 2025: रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, अब 30 सितंबर तक करें आवेदन
Source link