
होटल मैनेजमेंट में लाखों की सैलरी, कम फीस में करें ये कोर्स
Hotel Management Course: अगर आपने 12वीं पास कर ली है, तो होटल मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेना आसान है. देश के कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स (Hotel Management Course) की सुविधा देते हैं. यहां आप डिग्री या डिप्लोमा दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं. कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन देते हैं, जबकि कई में डायरेक्ट एडमिशन भी मिलता है.
Hotel Management Course में क्या सिखाया जाता है?
होटल मैनेजमेंट (Hotel Management Course) में सिर्फ होटल चलाना नहीं, बल्कि पूरा मैनेजमेंट सिखाया जाता है. इस कोर्स में फूड एंड बेवरेज सर्विस, हाउसकीपिंग, अकाउंटिंग, किचन मैनेजमेंट, फ्रंट ऑफिस और मार्केटिंग जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. इन स्किल्स की मदद से आप होटल्स के अलावा एयरलाइंस, क्रूज़ और इवेंट मैनेजमेंट में भी काम कर सकते हैं.
डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कोर्स
अगर आप जल्दी से काम शुरू करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट सबसे अच्छा विकल्प है. यह 1 साल का कोर्स होता है और इसकी फीस 40,000 से 1 लाख रुपये तक होती है. वहीं, ग्रेजुएशन के स्तर पर BBA in Hotel Management कोर्स काफी लोकप्रिय है, जो देश के कई टॉप कॉलेजों में कराया जाता है.
MBA Hotel Management का बढ़ता स्कोप
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए MBA in Hotel Management कोर्स काफी फायदेमंद है. होटल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के बढ़ते विस्तार के साथ इस फील्ड में करियर के मौके भी बढ़ रहे हैं. MBA करने के बाद आप होटल मैनेजर, ऑपरेशन हेड या इंटरनेशनल होटल्स में काम कर सकते हैं.
करियर ग्रोथ
शुरुआत में होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स को 25,000 से 40,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है. अनुभव बढ़ने के साथ यह 1 लाख रुपये प्रति माह या उससे ज्यादा तक पहुंच जाती है. इस कोर्स के बाद विदेशों में नौकरी करने के भी कई मौके मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Microsoft में प्लेसमेंट देते हैं बिहार के ये कॉलेज, BTech CSE के लिए बेस्ट, देखें लिस्ट
होटल मैनेजमेंट के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
होटल मैनेजमेंट में दाखिला लेने के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है. इसके बाद आप डिप्लोमा, बीएससी या बीबीए इन होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए आप एमबीए इन होटल मैनेजमेंट भी कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट की सैलरी कितनी होती है?
शुरुआत में होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल की सैलरी 25,000 से 40,000 रुपये प्रति माह होती है. अनुभव और स्किल बढ़ने पर यह 1 लाख रुपये या उससे ज्यादा तक जा सकती है. विदेशों में तो सैलरी इससे कई गुना ज्यादा होती है.
होटल मैनेजमेंट जॉब क्या होता है?
होटल मैनेजमेंट की नौकरी में होटल या रिसॉर्ट की पूरी व्यवस्था संभालनी होती है. इसमें ग्राहक सेवा, हाउसकीपिंग, फूड सर्विस, फ्रंट ऑफिस, मार्केटिंग और इवेंट मैनेजमेंट जैसी जिम्मेदारियां शामिल होती हैं. यह काम टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल पर आधारित होता है.
12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है?
12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है. वहीं, बीएससी या बीबीए इन होटल मैनेजमेंट जैसे ग्रेजुएशन कोर्स की अवधि 3 साल होती है. इसके बाद चाहें तो 2 साल का एमबीए इन होटल मैनेजमेंट भी कर सकते हैं.
Source link




