
हीरे की है पहचान? करें ये Course, होगी लाखों में कमाई
Best Career Options: डॉक्टर इंजीनियर से अलग हटकर कुछ बनना है तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको ऐसे करियर के बारे में बताएंगे, जिसमें खूब पैसा है और ये काफी अलग है. हम बात कर रहे हैं हीरा चेक करने वालों की. इसे डायमंड ग्रेडिंग भी कहते हैं. यह एक अनोखा करियर है, जिसमें हीरे की पहचान और उसकी क्वालिटी चेक की जाती है. इस क्षेत्र में बहुत सारा पैसा है. साथ ही अभी डायमंड इंडस्ट्री में प्रतियोगिता अन्य क्षेत्र के मुकाबले कम है. ऐसे में अगर आपकी रुचि जेम्स और ज्वेलरी में है, तो यह क्षेत्र न केवल आकर्षक बल्कि तेजी से ग्रोथ करने वाला करियर विकल्प बन सकता है.
Best Career Options: स्पेशल ट्रेनिंग के बाद बनते हैं स्पेशलिस्ट
हीरे पहचान करना और ये बताना कि ये असली या नकली, बहुत मुश्किल काम है. कोई एक्सपर्ट या प्रोफेशनल ही ये काम कर सकते हैं. डायमंड इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए जेमोलॉजी और डायमंड ग्रेडिंग कोर्स किया जाता है.
किन संस्थानों से करें ये कोर्स
- जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
- इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट
- इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट
Best Career Options: तीन महीने से एक साल तक का है कोर्स
इन कोर्स की अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है. ट्रेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स को कलर, कट, क्लैरिटी और कैरेट वैल्यू आदि के बारे में सीखाया जाता है. साथ हीन डायमंड की क्वालिटी और ग्रेडिंग के मानक आदि की जानकारी दी जाती है.
Best Career Options: नौकरी के ऑप्शन
- डायमंड ग्रेडर
- डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट
- हीरा ट्रेडिंग
- रिटेल
- जेमोलॉजिकल लैब
Best Career Options: लाखों में होगी सैलरी
करियर की शुरुआत में सैलरी 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह तक मिलती है. वहीं अनुभव और स्किल बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ती है. कुछ सालों बाद कमाई 50,000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है. बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में लाखों का पैकेज ऑफर किया जाता है.
यह भी पढ़ें- अब पढ़ना हो जाएगा मजेदार, इन Course में बनाएं करियर
Source link