
सोशल मीडिया है सबसे बड़ा दुश्मन, जानें एक्सपर्ट का Formula, तैयारी में मिलेगी मदद
UPSC Time Management Tips: संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा जल्द ही होने वाली है. 22 अगस्त से 30 अगस्त तक सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा नजदीक है. ऐसे में तैयारी को लेकर सभी अभ्यर्थी परेशान हैं. इस तरह की बड़ी परीक्षा में सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट. अगर टाइम मैनेजमेंट का गुण सीख लिया तो समझिए कि आप सफलता पा सकते हैं.
सोशल मीडिया के कारण बढ़ती है मुश्किलें
आज के समय में सोशल मीडिया एक वरदान भी है और अभिशाप भी. इसके कारण बहुत से छात्रों का समय काफी बर्बाद हो जाता है. ऐसे में यूपीएससी अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टाइम मैनेजमेंट के लिए सबसे जरूरी है सोशल मीडिया के इस्तेमाल को सीमित करना. ऐसा करने पर ही आप सही से टाइम मैनेज कर पाएंगे और हर जरूरी काम के लिए समय निकाल पाएंगे.
UPSC Social Media: कैसे कम करें सोशल मीडिया की लत?
पूर्व आईएएस और शिक्षक डॉ. तन्नू जैन (Tanu Jain) ने यूपीएससी अभ्यर्थियों को टाइम मैनेज करने की सलाह दी. कहा कि सोशल मीडिया छात्रों को अच्छे या बुरे, दोनों तरीके से प्रभावित कर सकता है. ये हम पर है कि हम इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं. अपने फोन पर एक ऐप डाउनलोड करें, जो आपके स्क्रीन टाइम को सीमित कर दे. इस पर जाकर एक टाइमर लगा दें, जैसे कि फेसबुक 20 मिनट, इंस्टाग्राम-30 मिनट. इससे आप ये जान पाएंगे कि सोशल मीडिया कितनी देर इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे आपको सोशल मीडिया के इस्तेमाल को कम करने में मदद मिलेगी.
UPSC Time Management Tips: यूपीएससी में टाइम मैनेजमेंट के कुछ टिप्स
स्टडी प्लान बनाएं
सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर रोजाना का टारगेट तय करें. इससे आपकी तैयारी अच्छे से होगी.
ब्रेक लें
25 मिनट पढ़ाई और 5 मिनट ब्रेक लें, ताकि फोकस बना रहे. ब्रेक के समय झटपट स्ट्रेचिंग कर लें, या गाना सुन लें, या रील देख लें.
प्रायोरिटी सेट करें
पहले कठिन और जरूरी टॉपिक्स को कवर करें, फिर आसान हिस्सों पर जाएं.
करंट अफेयर्स को डेली अपडेट करें
रोजाना अखबार और नोट्स के लिए 30-40 मिनट फिक्स करें. अखबार और करेंट अफेयर्स का यूपीएससी परीक्षा में अहम योगदान है.
मॉक टेस्ट दें
हफ्ते में कम से कम 1-2 मॉक टेस्ट देकर समय सीमा में प्रश्न हल करने की आदत डालें. इससे आपका कॉन्सेप्ट क्लियर होगा.
डिजिटल डिस्ट्रैक्शन कम करें
पढ़ाई के समय मोबाइल नोटिफिकेशन बंद रखें. इससे ध्यान नहीं भटकेगा.
रिवीजन टाइम फिक्स करें
हर दिन 1-2 घंटे केवल रिवीजन के लिए रखें. रिवीजन करना बहुत जरूरी है. इससे आप खुद का आकलन कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- शक्ति दुबे की तरह बनना चाहते हैं UPSC Topper? तो ऐसे करें तैयारी की सही शुरुआत
यह भी पढ़ें- UPSC Mains 2025 Exam Tips: राइटिंग प्रैक्टिस, हर दिन एक सवाल, UPSC मेन्स सफलता की गारंटी
Source link