
सीतामढ़ी रोजगार मेला 2024: AGI GREENPAC में 75 पदों पर भर्ती
Last Updated:
Bihar Rojgar Mela 2026: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बंपर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 75 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी, जिसमें 18-30 वर्ष के पुरुष युवा ही भाग ले सकते हैं. नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार फाटफट आवेदन कर सकते हैं.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतमाढ़ी जिले में बेरोजगार युवकों के लिए एक सुनहरा अवसर है. जिला युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग सीतामढ़ी के तत्वावधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सीतामढ़ी में 9 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले AGI GREENPAC LTD द्वारा कुल 75 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. जहां 10वीं, 12वीं, ITI डिप्लोमा या B-Tech किए हुए युवकों को आमंत्रित किया गया है. इस रोजगार मेले के आयोजन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक निर्धारित है.
जानें रोजगार मेले में युवाओं की उम्र सीमा
सीतामढ़ी रोजगार मेले में टीम मेंबर, DET और GET पदों के लिए चयन किया जाएगा. यहां केवल पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और चयनित उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है. कंपनी चयनित कर्मचारियों को ₹15000 से ₹20000 मासिक वेतन प्रदान करेगी. इसका कार्य क्षेत्र ग्वालियर मध्य प्रदेश होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए आवास और कैन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
रोजगार मेले ये डाक्यूमेंट हैं जरूरी
जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवकों से अपील की गई है कि वे अपने बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण और 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर इस रोजगार मेले में भाग लें. हालांकि आयोजन में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार आने की तैयारी करनी होगी.
जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने सभी संबंधित प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोजगार मेले का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया है. साथ ही प्राचार्य ITI, YP DSM-1 और DSM-II, सभी KYP सेंटर और AGI GREENPAC LTD को भी सूचना दी गई है. यह रोजगार मेला जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें
Source link



