
वकालत की राह में बढ़ाएं रफ्तार, घर बैठे करें ऑनलाइन लॉ सर्टिफिकेट कोर्स
NLIU Bhopal Certificate Course: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल (NLIU Bhopal) की तरफ से बहुत सारे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं. इन कोर्स को NLIU Bhopal की तरफ से डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत चलाया जा रहा है. ये सभी कोर्स ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध हैं. आइए इन सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course by NLIU Bhopal) के बारे में विस्तार से जानते हैं.
NLIU Bhopal Certificate Course: ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के नाम
Cyber Laws and Cyber Forensics: इस कोर्स में आपको साइबर कानून और साइबर फॉरेंसिक के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है. मतलब डिजिटल अपराध, हैकिंग, डेटा चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड जैसे मामलों में कानून कैसे काम करता है, यह सब सिखाया जाता है. इससे आप साइबर अपराध से जुड़े मामलों को समझ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कोर्ट में उसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं.
Certificate Programme in Alternative Dispute Resolution: इस कोर्स में आप सीखेंगे कि विवादों को कोर्ट के बाहर कैसे सुलझाया जाता है. इसमें मेडिएशन, आर्बिट्रेशन और नेगोशिएशन की ट्रिक्स सिखाई जाती हैं. इससे आप समय और पैसा बचा सकते हैं और झगड़े जल्दी सुलझा सकते हैं. यह कोर्स वकीलों, लीगल प्रोफेशनल्स और बिजनेस लोगों के लिए बहुत मददगार है.
Labour Laws Certificate Course: इस कोर्स में आपको मजदूर कानून और कॉर्पोरेट लॉ के बारे में सिखाया जाता है. इसमें नौकरी, वेतन, श्रमिक अधिकार और यूनियनों से जुड़े नियम शामिल हैं. आप समझ सकते हैं कि कामगार और नियोक्ता दोनों के लिए कानून कैसे काम करता है और असली जिंदगी में इन कानूनों को कैसे लागू किया जा सकता है.
Data Privacy and Protection Law: आपको डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा कानून के बारे जानना है तो इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें बताया जाता है कि डिजिटल डेटा की सुरक्षा कैसे करनी है, GDPR क्या है और निजी जानकारी को सुरक्षित कैसे रखा जाता है.
Programme in Company Law: यह कोर्स कंपनी कानून और कॉर्पोरेट दुनिया के नियमों पर केंद्रित है. इसमें कंपनियों के नियम, गवर्नेंस, फाइनेंस, रिपोर्टिंग और कानूनी जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है. इससे आप कॉर्पोरेट सेक्टर में फैसले लेने में सक्षम बन सकते हैं और कानून की नजर से बिजनेस समझ सकते हैं.
कैसे लें एडमिशन?
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल (NLIU Bhopal) की तरफ से सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन लिए जाते हैं. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nliu.ac.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर Distance Education के लिंक पर जाकर एडमिशन की डिटेल्स देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एमपी एसईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा
वकील की पढ़ाई में कितना खर्च आता है
भारत में एलएलबी करने का खर्च कॉलेज और कोर्स के हिसाब से बदलता रहता है. सरकारी लॉ कॉलेज में फीस सालाना लगभग 10,000 रुप.ये से शुरू होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह 5,00,000 तक जा सकती है.
LLB में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है
एलएलबी में कई कानूनी विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे अनुबंध कानून, आपराधिक कानून, नागरिक कानून, कॉर्पोरेट कानून, संवैधानिक कानून और संपत्ति कानून. यह कोर्स छात्रों को कानून की बुनियादी जानकारी देता है और उन्हें वकील, कानूनी सलाहकार या न्यायाधीश बनने के लिए तैयार करता है.
वकील बनने के लिए कौन-कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है
वकील बनने के लिए सबसे पहले 10+2 या ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होती है. इसके बाद किसी मान्यता प्राप्त लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री लेनी होती है, जो 3 साल का या 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स हो सकता है.
कौन सी लॉ डिग्री सबसे आसान मानी जाती है
अगर आप कानून में बुनियादी ज्ञान लेना चाहते हैं, लेकिन वकील बनने की पूरी तैयारी नहीं करना चाहते, तो मास्टर ऑफ लीगल स्टडीज (MLS) सबसे आसान विकल्प है. यह प्रोग्राम पारंपरिक एलएलबी या जेडी की तुलना में कम चुनौतीपूर्ण होता है और पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है.
Source link




