
लाखों का पैकेज, उत्तराखंड का टॉप कॉलेज, कैंपस भी है शानदार
IIT Roorkee: भारत में कुल 23 आईआईटी हैं, जो अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं. उत्तराखंड के बेस्ट कॉलेज (Best Uttarakhand College) की बात करें तो आईआईटी रुड़की का नाम सबसे ऊपर आता है. इस कॉलेज की रैंकिंग भी अच्छी है और यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अच्छी प्लेसमेंट भी मिलती है. इतना सब सुनकर अगर आप भी आईआईटी रुड़की से पढ़ने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको इस कॉलेज की रैंकिंग, यहां की फीस आदि के बारे में बताएंगे.
Best Uttarakhand College: इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज
वर्ष 2024 एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) के तहत उत्तराखंड स्थित आईआईटी रुड़की को भारत की टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की श्रेणी में रखा गया है. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में इसे रैंक 6 पर रखा गया है (यह 2024 की रैंकिंग है). ये कॉलेज सिर्फ बीटेक ही नहीं बल्कि बीआर्क के लिए भी बेस्ट है.
IIT Roorkee Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
आईआईटी रुड़की में दाखिला पाने के लिए छात्रों का 12वीं कक्षा में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना जरूरी है. साथ ही छात्रों को आईआईटी जेईई एडवांस (IIT JEE Advanced) परीक्षा पास करना भी जरूरी है.
IIT Roorkee Admission 2025: कैसे मिलता है दाखिला?
छात्र का JEE Advanced परीक्षा पास करना जरूरी है. परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स जोसा काउंसलिंग के लिए अप्लाई करते हैं. हर साल के लिए अलग-अलग ब्रांच के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाती है. इसी के आधार पर जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling 2025) की प्रक्रिया से कॉलेज में दाखिला मिलता है.
IIT Roorkee Placement: प्लेसमेंट है जबरदस्त
आईआईटी रुड़की का प्लेसमेंट हर साल शानदार होता रहता है. वर्ष 2023 की बात करें तो यहां के 82 छात्रों का चयन प्लेसमेंट सेल में नौकरी के लिए हुआ था, जिसमें से 77 लड़के और 5 लड़कियां थीं.
वहीं वर्ष 2024 में आईआईटी रुड़की के प्लेसमेंट में करीब 79 छात्र चुने गए, जिसमें से 77 लड़के थे और 5 लड़कियां.
वर्ष 2025 में आईआईटी रुड़की में करीब 80 छात्रों का प्लेसमेंट के लिए सेलेक्शन हुआ, जिसमें से 74 लड़के और 6 लड़कियां थीं.
प्लेसमेंट संबंधित अधिक जानकारी के लिए आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां प्लेसमेंट सेक्शन पर जाकर क्लिक करें और इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करें.
IIT Roorkee Fees: जानिए कितनी है फीस
आईआईटी रुड़की में प्रति वर्ष 100000 रुपय की ट्यूशन फीस लगती है. आरक्षित वर्ग वहीं इसके अलावा मेस चार्ज, लाइब्रेरी फीस अलग-अलग है. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होमपेज पर एडमिशन वाले सेक्शन में जाएं और इसमें से फीस स्ट्रक्चर का ऑप्शन खोजें. इस पर क्लिक करें और आपको फीस संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- MBA Courses: बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत
यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: सिर्फ IIT ने ये इंजीनियरिंग कॉलेज भी दिलाएंगे Highest पैकेज, Microsoft में नौकरी होगी पक्की
Source link