
ये है डेंटल सर्जरी का Special Course, AIIMS से कर सकते हैं इसकी पढ़ाई
Best Dental Course In India: ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी (Oral And Maxillofacial Surgery) एक स्पेशल सर्जरी का कोर्स है, जिसमें चेहरे, जबड़े और मुंह से जुड़ी बीमारियों और चोटों के बारे में बताया जाता है. इसी के साथ इस कोर्स में सिर और गर्दन के कुछ हिस्सों का उपचार करना सिखाया जाता है. ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी 3 सालों का पोस्ट ग्रेजुएशन डेंटल कोर्स है. यह BDS यानी कि बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी या MDS (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) से थोड़ा अलग है. ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन मेडिकल और डेंटल दोनों में डीप नॉलेज और ट्रेनिंग हासिल करते हैं.
Oral And Maxillofacial Surgery Course: ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी कोर्स में क्या सीखाते हैं?
- विजडम टूथ निकालना
- जबड़े का सुधार करने के लिए सर्जरी
- डेंटल इम्प्लांट
- ओरल कैंसर
- चेहरे की चोट का इलाज
- रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी (किसी दुर्घटना के बाद पुननिर्माण)
Oral And Maxillofacial Surgery Eligibility: योग्यता
इस कोर्स को करने के लिए छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से BDS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 12वीं में पीसीबी (फिजिक्स+केमिस्ट्री+ बायोलॉजी) विषय के साथ डिग्री होना चाहिए.
Oral And Maxillofacial Surgery Course In India: कहां से करें ये कोर्स?
- AIIMS Rishikesh
- गुरु नानक देव डेंटल कॉलेज
- सरकारी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अहमदाबाद
- आर आर मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना, हरियाणा
- MS Ramaiah University of Applied Sciences, Bangalore
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, मुंबई
Oral And Maxillofacial Surgery Course Admission: कैसे मिलेगा दाखिला?
इन कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी. साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं जैसे कि NEET MDS या INI CET को पास करना होाग. इन परीक्षाओं के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा.
Oral And Maxillofacial Surgery Course Fees: कोर्स की फीस
ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी पोस्ट ग्रेजुएशन का एक कोर्स है. ऐसे में इस कोर्स की फीस लाखों में होती है. विभिन्न कॉलेज की फीस अलग-अलग हो सकती है. आमतौर पर फीस 2.5 लाख से 12 लाख रुपये तक है.
Best Dental Course In India: करियर ऑप्शन
- अस्पताल में सर्जन के रूप में काम कर सकते हैं
- शैक्षणिक संस्थान में प्रोफेसर के रूप में काम कर सकते हैं
- निजी प्रैक्टिस कर सकते हैं
- ईएनटी सर्जन के रूप में काम कर सकते हैं
- प्लास्टिक सर्जन के रूप में काम कर सकते हैं
- ऑर्थोडॉन्टिस्ट बन सकते हैं
- रिस्टोरेटिव दंत चिकित्सक
यह भी पढ़ें- Dogs से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा
Source link