
यूपी बोर्ड के लिए नोट्स कैसे बनाएं कि सब याद रहे, देखें सबसे आसान तरीका
UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में आवेदन करने वाले स्टू़डेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exam 2026) की डेटशीट जारी हो गई है. बोर्ड की तरफ से एग्जाम का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. बोर्ड एग्जाम की तैयारी में खुद के बनाए नोट्स काफी काम आते हैं. ऐसे में यहां यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए नोट्स बनाने के सबसे आसान और बेस्ट तरीके के बारे में जानते हैं.
UP Board Exam 2026: ऐसे बनाएं नोट्ल
लंबा नहीं छोटा और आसान लिखो: नोट्स का मतलब ये नहीं कि किताब फिर से कॉपी में लिख दो. नोट्स हमेशा छोटे. सिंपल और पॉइंट में होने चाहिए. जो बातें जरूरी हैं वही लिखो. जैसे डेफिनिशन. फॉर्मूले. साल. नाम या डायग्राम के पास लिखी छोटी जानकारी. इससे रिवीजन बहुत जल्दी होता है.
हर चैप्टर के लिए कलर कोडिंग करो: कलर पेन या हाईलाइटर का इस्तेमाल नोट्स को यादगार बना देता है. मान लो साइंस में फॉर्मूले ब्लू से लिखो. डेफिनिशन ग्रीन से और डायग्राम वाली बातें येलो से. इससे नोट्स खुलते ही दिमाग तुरंत एक्टिव हो जाता है और याद भी जल्दी रह जाता है.
माइंड मैप और चार्ट बनाओ: जो टॉपिक बड़े लग रहे हैं उन्हें माइंड मैप में बदल दो. एक पेज पर बीच में टॉपिक लिखो और चारों तरफ छोटे छोटे पॉइंट्स. इससे बड़ा चैप्टर भी एक झटके में revise हो जाता है. इतिहास. राजनीति. भूगोल और साइंस में यह तरीका कमाल करता है.
पिछले सालों के पेपर देखते हुए नोट्स बनाओ: UP Board में अक्सर पूछे जाने वाले टॉपिक वही होते हैं जो हर साल किसी न किसी तरीके से आते रहते हैं. ऐसे में पिछले सालों के पेपर खोलकर देखें कि कौन सा चैप्टर कितना important है. उसी हिसाब से नोट्स बनाओ. इससे आपका फोकस सही जगह रहेगा और पढ़ाई भी आधी हो जाएगी.
खुद पढ़कर बोलो और फिर लिखकर नोट्स तैयार करो
सबसे असरदार तरीका वही है जो बच्चे अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं. एक बार टॉपिक पढ़ो. फिर आंख बंद कर बोलने की कोशिश करो कि क्या समझ आया. जो याद रह जाए. वही नोट्स में लिख दो. इससे वही चीजें कॉपी में जाएंगी जो दिमाग में बैठ चुकी हैं. और रिवीजन के समय आपको बार-बार समझाने की झंझट नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए सुबह कब उठें? फिजिक्सवाला अलख पांडे की सलाह, इस गलती से जरूर बचें!




