
यूपी के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, 500 से ज्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Last Updated:
Sultanpur News: सुल्तानपुर के जिला सेवायोजन अधिकारी डॉक्टर दिनकर कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा माडल कैरियर सेंटर और राणा प्रताप पी जी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में राणा प्रताप पी जी कालेज में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.जो 18 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा

यहां लगेगा रोजगार मेला
सुल्तानपुर जिले के जिला सेवायोजन अधिकारी डॉक्टर दिनकर कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा माडल कैरियर सेंटर और राणा प्रताप पी जी कालेज के संयुक्त तत्वावधान में राणा प्रताप पी जी कालेज में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.जो 18 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी ट्रस्ट पावर अर्थिंग प्राइवेट लिमिटेड,बजाजा कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग, श्री राम लाइफ इंश्योरेंस, फ्लिपकार्ट, एम आर एफ टायर और टाटा मोटर्स द्वारा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी का मौका देंगी .जहां कंपनी अच्छी सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधा प्रदान करेगी.
रोजगार मेले में आवेदन करने के लिए इंटरमीडिएट और स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इस रोजगार मेले में सेल्स / मार्केटिंग एक्सक्यूटिव पदों में पर भी भर्तियां की जाएंगी. टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर भी भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन कंपनियों में कुल 500 से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी. www.rojgaarsangam.up.gov.in पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
लगेंगे यह डाक्यूमेंट्स
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल हो रहे इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स के तौर पर 10th,12th, स्नातक की मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक, और 5 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. इसके अलावा इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी अन्य जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय सुल्तानपुर पर संपर्क कर सकते हैं.
Source link