
मेकअप के लिए पैसे नहीं, बहन को गिफ्ट करें AI Certificate कोर्स, जीवन भर कहेगी Thank You भैया
Raksha Bandhan Gift Idea Best AI Course: आज के समय में लड़कियां भी करियर के प्रति जागरुक हैं. वे पढ़ रही हैं, उच्च शिक्षा हासिल कर रही हैं और डिग्रियां लेकर देश-विदेश तक जा रही हैं. ऐसे में रक्षाबंधन के त्यौहार में उन्हें अपने भाई और परिवार से न सिर्फ चॉकलेट और गिफ्ट चाहिए बल्कि उन्हें करियर के ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए परिवार वालों से प्रोत्साहन और उनका साथ भी चाहिए. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसकी फीस राखी गिफ्ट से भी कम है.
IIT Madras (SWAYAM Plus) का एआई कोर्स
आईआईटी मद्रास SWAYAM Plus का एआई कोर्स ऑफर करता है, जोकि कामकाजी पेशेवर लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स में एआई, मशीन लर्निंग आदि सीखाते हैं. यह कोर्स 25 से 45 घंटे का है. पाठ्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी pmu-sp@swayam2.ac.in से लें.
IIT Kanpur का Certificate Program on Python for AI, ML & DL
IIT Kanpur का Certificate Program on Python for AI, ML & DL भी जबरदस्त कोर्स है. इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न कोडिंग लैंग्वेज पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी. मात्र चार हफ्तों में आप इस कोर्स को सीख सकते हैं. इस कोर्स को पूरा करने पर आईआईटी कानपुर की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.
IIT Mandi का AI & Data Science कोर्स
IIT Mandi का AI और Data Science कोर्स भी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है. इस कोर्स को करने के बाद एआई में एक्सपर्ट बन जाएंगे. यह 9 महीने का कोर्स है, जो तीन ट्रिमेस्टर में पूरा होगा. इस कोर्स को करने के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Best BTech College: लाखों का पैकेज, उत्तराखंड का टॉप कॉलेज, कैंपस भी है शानदार
यह भी पढ़ें- ‘कृष्ण ने अर्जुन से कहा’, अब कॉलेज में होगी गीता की पढ़ाई, इग्नू ने शुरू किया अनोखा डिग्री कोर्स
Source link