
मां ने देखा रिजल्ट बहन ने थामा हाथ, डॉ पूशन NEET PG में रैंक 1 टॉपर, 800 में 707 मार्क्स
NEET PG Topper 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की ओर से नीट पीजी का रिजल्ट जारी हो गया है. मंगलवार देर शाम रिजल्ट की घोषणा की गई. नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी हो गया है. इस बार नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam 2025) में डॉ पूशन मोहापात्रा को ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त हुआ है. आइए डॉ पूशन के सफर पर एक नजर डालते हैं.
NEET PG Topper 2025: कौन हैं डॉ पूशन मोहापात्रा?
नीट पीजी परीक्षा में रैंक 1 लाने वाले डॉ पूशन मोहापात्रा एक हाउस सर्जन हैं. उन्होंने अपना MBBS कटक से पूरा किया था. कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से उन्होंने 2019 से 2024 में अपना एमबीबीएस पूरा किया. यहीं उन्होंने इंटर्नशिप भी पूरी की.
हाउस सर्जन के तौर पर काम करते हुए डॉ पूशन ने नीट पीजी परीक्षा की तैयारी की. उन्हें पहले ही प्रयास में रैंक 1 प्राप्त हो गया है. पूशन मोहापात्रा को नीट पीजी परीक्षा में कुल 800 में से 707 मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
मां के साथ देखा रिजल्ट
नीट पीजी परीक्षा में डॉ पूशन को रैंक 1 प्राप्त होने से पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वो बताते हैं कि जब उनका रिजल्ट आने वाला था तो वो घर पर ही थे. उन्होंने अपनी बहन से कहा कि वो ही रिजल्ट चेक करे. इस दौरान उनकी मां उनके साथ ही थी. पूशन एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनकी मां ने ही रिजल्ट देखा. यह पल उनकी जीवन का सबसे खास है.
कॉलेज चुनने की प्रक्रिया
NEET PG का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्रों की नजरें एडमिशन प्रक्रिया पर टिक गई हैं. टॉप रैंक लाने वाले उम्मीदवार अपने सपनों की स्पेशलाइजेशन और बेहतरीन कॉलेज चुनने के लिए उत्साहित हैं. यह पल उनके लिए सिर्फ सफलता नहीं बल्कि मेडिकल करियर की नई शुरुआत है, जहां मेहनत का फल मिलकर भविष्य की दिशा तय करेगा.
यह भी पढ़ें: नीट पीजी रिजल्ट nbe.edu.in पर जारी, देखें Cut Off और काउंसलिंग शेड्यूल
Source link