
बोकारो रोजगार मेला 2024: ITI, 12वीं पास के लिए 1000 नौकरी मौका
Last Updated:
Bokaro Rojgar Mela : बोकारो के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर कैंप-2 में 9 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें TMCV जमशेदपुर और Quess Corp 1000 पदों पर भर्ती करेंगी. हालांकि नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.
रोजगार कैंप से जुड़ी तस्वीरबोकारो: झारखंड में रोजगार कि तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बोकारो के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर कैंप-2 में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला 9 जनवरी शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में कुल 2 कंपनियां भाग लेंगी, जो 1000 पदों पर युवाओं की भर्ती करेंगी. जहां रोजगार मेले में आईटीआई पास (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिस्ट ट्रेड) और 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
ये है पहली कंपनी
पहली कंपनी टीएमसीवी (TMCV) जमशेदपुर है . जो 500 अप्रेंटिसशिप पदों भर एक साल की अवधि के लिए युवाओं की भर्ती करेगी और चयनित उम्मीदवारों को 13500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. इसमें फ्री कैंटीन और यूनिफॉर्म की सुविधा होगी और चुने हुए युवाओं को जमशेदपुर में काम करना होगा. उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 25 साल तय की गई है.
ये है दूसरी कंपनी
वहीं, दूसरी कंपनी केस कॉर्प (Quess Corp) है. जो 500 ट्रेनिंग पदों पर भर्ती करेगी. इस पद के लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है और चयनित उम्मीदवारों को 13000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इस कंपनी का जॉब लोकेशन भी जमशेदपुर होगा और इसमें उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 साल तक निर्धारित की गई है.
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. और जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे www.jharniyojan.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.
इस रोजगार मेले का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक है. इसमें भाग लेने के लिए अपने साथ जरूरी कागजात जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति, निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, आधार कार्ड लाना जरूरी है. वहीं, यह भर्ती कैंप युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. उन्हें निजी क्षेत्र में करियर को एक नई दिशा मिल सकती है. जो उनके भविष्य को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकती है.
About the Author
बृजेंद्र प्रताप सिंह डिजिटल-टीवी मीडिया में लगभग 4 सालों से सक्रिय हैं. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत डेस्क, दैनिक भास्कर डिजिटल डेस्क के अनुभव के साथ 14 मई 2024 से News.in में सीनियर कंटेंट राइटर…और पढ़ें
Source link



