
बीटेक CS या डेटा साइंस में बेस्ट कौन, जानें Job Market का गेमचेंजर ब्रांच
Best BTech Branch: आज के समय में ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग करना चाहते हैं लेकिन सवाल यह आता है कि आखिर कौन सा कोर्स ज्यादा फायदेमंद है. खासतौर पर कंप्यूटर साइंस (CS) और डेटा साइंस को लेकर छात्रों के मन में कंफ्यूजन बना रहता है. दोनों ही फील्ड में जॉब के मौके बहुत ज्यादा हैं लेकिन किसमें जल्दी नौकरी मिलेगी और किसमें करियर ग्रोथ बेहतर होगी, यही समझना जरूरी है.
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को शॉर्ट में CS कहा जाता है. इसमें प्रोग्रामिंग, कोडिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर सिस्टम्स की पढ़ाई होती है. यह एक ट्रेडिशनल और पुराना फील्ड है जिसे ज्यादातर कंपनियां अभी भी प्राथमिकता देती हैं. अगर आप कोडिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अच्छे हैं तो CS आपके लिए सही विकल्प है.
Best BTech Branch: डेटा साइंस की बढ़ी डिमांड
डेटा साइंस एक नया और तेजी से बढ़ता हुआ फील्ड है. इसमें बड़े-बड़े डेटा का एनालिसिस करना, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है. कंपनियों को अपने बिजनेस डिसीजन के लिए डेटा साइंटिस्ट की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि इस फील्ड में भी नौकरी के बहुत अच्छे मौके हैं.
कंप्यूटर साइंस
अगर बात करें बीटेक CS की तो इसमें जॉब मिलने के चांस हमेशा अच्छे रहते हैं क्योंकि हर कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवलपर और आईटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है. यहां शुरुआती सैलरी 4 से 6 लाख रुपये सालाना तक आसानी से मिल जाती है.
वहीं डेटा साइंस की डिमांड पिछले कुछ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है. इस फील्ड में शुरुआती पैकेज 6 से 8 लाख रुपये सालाना तक मिल सकता है और अनुभव बढ़ने पर यह 15 से 20 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.
दोनों में कौन सा ब्रांच बेस्ट?
अगर आप सिर्फ जॉब सिक्योरिटी की बात करें तो CS में नौकरी जल्दी मिल सकती है क्योंकि यह ज्यादा पुराना और स्टेबल फील्ड है. लगभग हर टेक कंपनी CS स्टूडेंट्स को हायर करती है. लेकिन अगर आप हाई पैकेज और फ्यूचर ग्रोथ देख रहे हैं तो डेटा साइंस आपके लिए ज्यादा अच्छा विकल्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें: करियर में लगाओ शॉर्टकट, करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स लाखों में होगी कमाई
Source link