
बीएड या नेट? छप्पर फाड़ Salary के लिए कौन सा है बेस्ट, देखें अंतर
BEd Vs NET Which is Better: आज के समय में शिक्षक बनने के लिए भी कई सारी डिग्रियां हासिल करनी होती हैं. इनमें नेशनल एबिजिबिलिटी टेस्ट (NET) और बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) का नाम आता है. दोनों ही फील्ड में करियर के बहुत सारे ऑप्शन (Best Career Options) मिलते हैं. अगर आप भी शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि नेट या बीएड में से कौन सा करियर चुनें तो ये खबर आपके काम की है.
BEd Vs NET What is the Difference: दोनों में क्या है अंतर?
NET और BEd दोनों में से कोई भी डिग्री हासिल करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. लेकिन दोनों में काफी अंतर है. अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या रिसर्चर बनना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की डिग्री बेस्ट है. वहीं अगर आप स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो बैचल ऑफ एजुकेशन (BEd) आपके लिए बेस्ट होगा.
NET Eligibility: नेट के लिए शैक्षणिक योग्यता
नेट परीक्षा के लिए कुछ फिक्स क्राइटेरिया है, जिन्हें पूरा करना जरूरी है. नेट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के 55% मार्क्स के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए. केवल ग्रेजुएशन डिग्री के आधार पर आप ये परीक्षा नहीं दे सकते हैं.
BEd Elgibility: बीएड के लिए शैक्षणिक योग्यता
वहीं स्कूल लेवल पर शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री भी चलेगी. दो वर्षीय BEd करने कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है.
NET Career Options: नेट करियर ऑप्शन
- असिस्टेंट प्रोफेसर
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)
- CSIR, ICAR, ICMR, DRDO जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च से जुड़ने का मौका
- PSUs जैसे कि ONGC, NTPC, BHEL, IOCL जैसी कंपनियों में नौकरी के अवसर
BEd Career Options: बीएड करियर ऑप्शन
- सरकारी स्कूल में नौकरी
- प्राइवेट कॉलेज में नौकरी
- सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET)
- राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (State TET)
BEd VS NET: देखें सैलरी में अंतर
बीएड वालों के मुकाबले नेट वालों की सैलरी काफी ज्यादा होती है. बीएड+टेट के बाद सरकारी स्कूल टीचर की नौकरी मिलने पर शुरुआती सैलरी 40 से 70 हजार रुपये मिल सकती है, जबकि कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की शुरुआती सैलरी 70,000 से 1 लाख रुपये तक हो सकती है.
BEd Vs NET Which is Better: नेट और बीएड में कौन सा बेहतर है?
कुल मिलाकर देखें अगर तो शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, नेट ज्यादा बेहतर है. लेकिन जल्दी नौकरी मिलने की बात है तो बीएड बेस्ट ऑप्शन (Best Career Options After BEd) है. समय की बात भी करें तो नेट की डिग्री हासिल करने के लिए 3 साल का ग्रेजुएशन और 2 साल का मास्टर्स अनिवार्य है. ऐसे में नेट के बाद नौकरी पाने में काफी समय लग जाएगा. वहीं बीएड के बाद आपको तुरंत नौकरी मिल जाएगी. कई प्राइवेट स्कूलों में भी बीएड शिक्षकों की डिमांड है. हालांकि, सैलरी में काफी अंतर है. जहां बीएड वालों की सैलरी हजार में है, वहां नेट क्वालिफाई करने के बाद सैलरी लाखों में होती है. दोनों में से कोई भी ऑप्शन चुनने से पहले ये देखें कि आपके लिए क्या जरूरी है और आपकी प्राथमिकता क्या है. अगर आपको उच्च शिक्षा और अच्छी सैलरी चाहिए तो नेट करें. वहीं अगर आपको जल्दी नौकरी चाहिए और ज्यादा आसान विकल्प चुनना है तो आप बीएड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आपके नाम में कौन-सी संधि है? UPSC Interview में आ सकता है इस तरह का सवाल




