
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी, पात्रता, वेबसाइट, आवेदन प्रक्रिया और लेटेस्ट अपडेट
Last Updated:
Bihar Student Credit Card : बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को और अधिक लाभकारी बना दिया है. अब इस योजना के तहत छात्रों को दिया जाने वाला शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही ऋण चुकाने की अवधि को बढ़ाकर 10 वर्षों तक कर दिया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब छात्रों को 4 लाख तक का शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त मिलेगा.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की योग्यता क्या है?
उच्च शिक्षा के लिए नामांकन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में होना चाहिए.
आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय तय सीमा से नीचे होनी चाहिए (सरकारी निर्देशानुसार).
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तकनीकी पहलू
- अधिकतम 4 लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा.
- पहले 2 लाख रुपये तक का ऋण 5 वर्षों (60 मासिक किस्तों) में चुकाना होता था जो अब बढ़ाकर 7 वर्षों (84 मासिक किस्तों) कर दिया गया है.
- 2 लाख रुपये से ऊपर का ऋण पहले 7 वर्षों (84 किस्तों) में चुकाना होता था, लेकिन अब यह अवधि 10 वर्षों (120 मासिक किस्तों) कर दी गई है.
- ब्याज दर अब सभी के लिए 0% यानी पूरी तरह ब्याज मुक्त हो गया है जिससे बिहार के छात्रों को बहुत राहत मिली है.
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
- आवेदन बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाता है.
- आवेदक को अपने आधार कार्ड, 12वीं कक्षा के प्रमाण पत्र और संस्थान में नामांकन पत्र अपलोड करना होता है.
- परिवार की आय प्रमाणित करने वाले दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.
- आवेदन करने के बाद प्रक्रिया की जांच होगी और ऋण स्वीकृत होने पर क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा.
- इस कार्ड के माध्यम से छात्र बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकेंगे.
आवेदन कहां और कैसे किया जाता है?
आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं. ‘न्यू एप्लिकेंट रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें और नाम, ईमेल, मोबाइल, आधार नंबर भरें। पासवर्ड बनाकर लॉगिन करें. ‘पर्सनल इंफॉर्मेशन’ फॉर्म भरें, फिर ‘Bihar Student Credit Card Scheme’ चुनें. कोर्स, संस्थान, ऋण राशि और दस्तावेज अपलोड करें. सबमिट करने के बाद वेरिफिकेशन होता है जो 30-45 दिनों में पूरा होता है. स्वीकृति पर डीआरसीसी सेंटर से क्रेडिट कार्ड लें. हेल्पलाइन 1800-3456-444 पर संपर्क करें. प्रक्रिया सरल है, लेकिन दस्तावेज सही होने चाहिए.
बिहार सरकार का उद्देश्य समझ लीजिए
सीएम नीतीश कुमार ने इस योजना को इसलिए ब्याज मुक्त और अधिक सुविधाजनक बनाया है, ताकि बिहार के ज्यादा से ज्यादा छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. यह योजना न केवल आर्थिक मदद करेगी, बल्कि छात्रों का मनोबल भी बढ़ाएगी जिससे वे अपने करियर को मजबूत बना सकेंगे. योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक बिहार के छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सरल और पारदर्शी है और सीएम नीतीश कुमार की यह पहल छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें
Source link