
बिना JEE Advanced के IIT Hyderabad से पढ़ाई करने का मौका, 30 सितंबर तक करें आवेदन
IIT Hyderabad Design Courses: देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी में दाखिला पाना सभी का सपना होता है. लेकिन अगर किसी कारणवश आपके हाथ से ये मौका निकल गया ह तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आज आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए आपको आईआईटी जेईई जैसी परीक्षा देने की जरूरत नहीं. आईआईटी हैदराबाद ने छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन से संबंधित एक कोर्स शुरू किया है.
IIT Hyderabad Design Courses: वर्किंग प्रोफेशनल के लिए कोर्स
दरअसल, मौजूदा समय में देश के कई सारे ऐसे आईआईटी हैं, जहां विभिन्न प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जाते हैं. इन कोर्स में कोई भी स्टूडेंट या वर्किंग प्रोफेशनल शामिल हो सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ऐसे कोर्स के लिए आईआईटी की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. लेकिन दाखिले के लिए किसी खास डिग्री या जेईई परीक्षा क्रैक करने की जरूरत नहीं होती है.
IIT Hyderabad Design Courses: सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में बनाना है भविष्य तो करें ये कोर्स
आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) ने छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए चिप डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. यह पहल खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में करियर बनाना चाहते हैं. JEE Advanced के रिजल्ट के बिना VLSI (Very Large Scale Integration) चिप डिजाइन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं.
IIT Hyderabad Design Courses: देखें महत्वपूर्ण डेट्स
- 8 अक्टूबर से शुरू होकर 29 नवंबर 2025 तक चलेगा
- 30 सितंबर तक करें आवेदन
IIT Best Course: 45 घंटे का ऑनलाइन कोर्स
यह 45 घंटे का ऑनलाइन कोर्स 8 अक्टूबर से शुरू होकर 29 नवंबर 2025 तक चलेगा. इसे IIT हैदराबाद के Centre for Continuing Education (CCE) द्वारा शुरू किया गया है. कोर्स के तहत छात्रों को एनालॉग और डिजिटल IC डिजाइन की पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
IIT Short Term Course: इन विषयों पर फोकस
इस प्रोग्राम की सबसे खास बात है कि इसमें छात्रों को Cadence, LTSpice जैसे EDA टूल्स के बारे में सीखाया जाएगा. इसकी फीस लगभग 14,160 रुपये (सभी शुल्क शामिल) है. इस कोर्स में Analog Chip Design & Digital IC Design जैसे विषय पर फोकस किया जाएगा.
IIT Hyderabad Certificate Course: कोर्स पूरा होने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
कोर्स पूरा होने के बाद प्रदर्शन के आधार पर तीन तरह के प्रमाणपत्र दिए जाएंगे-
- Participation Certificate (CoP): 35% से कम स्कोर पर
- Certificate of Achievement (CoA): 35% से 75% तक स्कोर पर
- Certificate of Excellence (CoE): 75% से अधिक स्कोर पर
यह भी पढ़ें- भारत का ये संस्थान, दिखने में किसी Foreign Institute से कम नहीं, पढ़ाई में भी देता है टक्कर
Source link