
बिजनेस या जॉब? विकास दिव्यकीर्ति का जवाब सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे!
Business vs Job Which is Better: आज के समय में युवाओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि नौकरी करें या खुद का बिजनेस शुरू करें? जहां नौकरी में रिस्क फैक्टर कम होता है और बिजनेस में ज्यादा, वहीं पैसों की बात जब भी आती है तो बिजनेस हाई रिटर्न देने वाला काम माना जाता है. कई युवा हैं जो उच्च शिक्षा हासिल करके या कुछ सालों तक अनुभव के लिए नौकरी करने के बाद अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-सा रास्ता ज्यादा सही है, बिजनेस या नौकरी. अपने एक वीडियो के जरिए विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने इस सवाल का जवाब दिया और युवाओं को गाइड किया कि कैसे करियर (Career Selection) का चुनाव करें. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा-
Business vs Job Which is Better By Vikas Divyakirti: बिजनेस या जॉब, किसे बताया बेहतर?
विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) ने एक वीडियो में बिजनेसमैन या उद्यमी होने का फायदा बताते हुए कहा कि अगर आप बिजनेस करते हैं तो अपनी अगली पीढ़ी के लिए एक बेस बना देते हैं. आपका बच्चा वहीं से शुरू करेगा, जहां आपने खत्म किया है जबकि नौकरी में ऐसा नहीं है. नौकरी करने वालों के बच्चों को जीरो से ही शुरू करना पड़ेगा. जैसे आपने संघर्ष किया है, वैसे ही आपके बच्चे को करना होगा. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि नौकरी पाने के लिए संघर्ष करना अच्छी बात है. लेकिन ये इतना भी जरूरी नहीं है कि इसके लिए पागल हो जाएं.
IAS के पद से इस्तीफा देकर सबसे ज्यादा खुश हूं
विकास दिव्यकीर्ति ने आगे कहा कि कोई अगर मुझसे पूछता है कि मैं जिंदगी में सबसे ज्यादा खुश किस चीज से होता हूं तो वो ये है कि जब मैंने सिविल सर्वेंट की नौकरी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि आज उनके कोचिंग ग्रुप के जरिए करीब 1800 लोगों को काम मिलता है. बिजनेस में रिक्स बहुत है. लेकिन एक बार अगर आप बिजनेस जमा लेते हैं तो आपके साथ-साथ आपकी अगली पीढ़ी का भविष्य भी सिक्योर हो जाता है.
Career Selection: करियर का चुनाव कैसे करें?
यह पहली बार नहीं है, विकास दिव्यकीर्ति ने इससे पहले भी कई मंचों से ये बात कही है कि वे स्टार्टअप (Entrepreneurship) या सेल्फ एंप्लॉयमेंट (Self Employment) को बेहतर मानते हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी काम शुरू करने से पहले आपको ये समझना होगा कि आपका इंटरेस्ट क्या है और आप जीवन में करना क्या चाहते हैं. अगर आपको पैसा चाहिए तो बेशक आपके लिए बिजनेस सही करियर ऑप्शन (Career Options) है. अगर आपको पॉवर चाहिए तो सिविल सेवा में जाएं, जज बनें. इसी तरह अन्य पेशे के लिए भी अपना इंटरेस्ट पहचानना जरूरी है.
Vikas Divyakirti IAS: कौन हैं विकास दिव्यकीर्ति?
विकास दिव्यकीर्ति हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से उच्च शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने अपने पहले प्रयास में 1966 में सिविल सेवा परीक्षा की थी. कुछ दिन काम करने के बाद उन्होंने IAS के पद इस्तीफा दे दिया था और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग शुरू की थी. पेशे से वे एक शिक्षक, लेखक और यूट्यूबर हैं. UPSC अभ्यर्थियों के अलावा वे आम लोगों को भी Life Lessons देते हैं और उन्हें मोटिवेट करते हैं.
यह भी पढ़ें- पढ़ाई में नहीं लगता मन? जानिए Khan Sir के ये खास टिप्स, जो बदल देंगे आपका नजरिया




