
बहन को गिफ्ट करो Coding Bootcamp
Raksha Bandhan Gift AI Course: भाई-बहनों के बीच का सबसे प्रसिद्ध और खास त्यौहार रक्षा बंधन करीब है. इस खास मौके पर भाई अपनी बहनों को चॉकलेट, कपड़े और तरह-तरह के गिफ्ट्स दिलाते हैं. अगर आप भी इस रक्षा बंधन अपनी बहन को कुछ गिफ्ट (Raksha Bandhan Gift Idea For Sisters) करना चाहते हैं तो क्यों न कुछ अलग और बेहद खास गिफ्ट करें. हम बात कर रहे हैं ऐसे कोर्स की, जिससे उनके करियर को मजबूती मिलेगी और वे नए मुकाम हासिल कर पाएंगी. क्यों न इस रक्षा बंधन अपनी बहन को कोडिंग बूटकैंप का गिफ्ट दें. आइए, जानते हैं कोडिंग बूटकैंप क्या है-
Raksha Bandhan Gift AI Course Coding Bootcamp: क्या है कोडिंग बूटकैंप?
अगर आप भी बिना बीटेक की डिग्री के टेक इंडस्ट्री में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बूट कैंप आपके लिए बेहतरीन मौका है. ये शॉर्ट-टर्म, हाई-इंटेंसिव कोर्स आपको कुछ ही महीनों में कोडिंग एक्सपर्ट बना सकता है. इस कोर्स की मदद से आप सॉफ्टवेयर डेवलेपर बन सकते हैं. कोडिंग बूटकैंप, 3 से 9 महीने तक चलने वाला प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें Web Development, Data Science, AI/ML, और App Development जैसी स्किल्स पर फोकस किया जाता है.
Coding Bootcamp: बूट कैंप की खासियत
- ट्रेडिशनल डिग्री की बजाय Skill-based Learning पर जोर दिया जाता है
- शॉर्ट टर्म कोर्स है
- वर्किंग प्रोफेशनल्स भी कर सकते हैं
- इसमें प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर जोर दिया जाता है
Coding Bootcamp Eligibility: बूट कैंप के लिए योग्यता
- कोई भी ग्रेजुएट या 12वीं पास कर चुका छात्र
- जरूरी नहीं कि आपके पास कोडिंग बैकग्राउंड हो
- Logical Thinking और Basic Computer Knowledge होनी चाहिए
Coding Bootcamp Career Scope: बूट कैंप में करियर स्कोप
- फ्रंटएंड/बैकएंड डेवलपर
- फुल स्टैक इंजीनियर
- डेटा एनालिस्ट
- QA इंजीनियर
Coding Bootcamp Salary: कोडिंग बूटकैंप करने के बाद कितनी मिलती है सैलरी
स्टार्टअप्स से लेकर MNCs तक में जॉब के मौके मिलते हैं. वहीं सैलरी की बात करें तो शुरुआती दौर में 4-8 लाख रुपये प्रति वर्ष की सैलरी मिलती है. वहीं स्किल और अनुभव के अनुसार, सैलरी और भी बढ़ सकती है.
भारत में कहां से करें कोडिंग बूटकैंप?
- Masai School
- Scaler Academy
- Newton School
- FunctionUp
- IIT Madras & NASSCOM
Coding Bootcamp Fees: फीस कितनी है?
इस कोर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं, जिसमें कोई फीस नहीं है. वहीं कहीं कहीं पर फीस लगती है. करीब 2.5 लाख तक फीस है. हालांकि, ये संस्थान और कोर्स की अवधि पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें- Best BTech College 2025: सिर्फ IIT ने ये इंजीनियरिंग कॉलेज भी दिलाएंगे Highest पैकेज, Microsoft में नौकरी होगी पक्की
यह भी पढ़ें- Best BTech College: लाखों का पैकेज, उत्तराखंड का टॉप कॉलेज, कैंपस भी है शानदार
Source link