
बनें मैनेजमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह, इन 5 कोर्स से चमकेगी किस्मत
Different MBA Courses: अगर आप कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो MBA यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इन दिनों एमबीए की काफी डिमांड है. शायद इस वजह से भी इस डिग्री को करने के बाद नौकरी पाने के अवसर बढ़ जाते हैं. MBA कोर्स न सिर्फ अच्छी नौकरी के अवसर देता है बल्कि सैलरी पैकेज भी लाखों-करोड़ों में होती है.
MBA Courses: इस कोर्स से सीखें लीडरशिप के गुण
एमबीए एक पोस्टग्रेजुएट डिग्री है जो छात्रों को व्यवसाय, प्रबंधन, लीडरशिप और रणनीति जैसे क्षेत्रों में दक्ष बनाती है. इन क्षेत्रों की अच्छी समझ हासिल करके छात्र देश-विदेश में नौकरी पा सकते हैं. साथ ही वे खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. ऐसे में हर साल लाखों छात्र भारत और विदेशों में इस कोर्स में दाखिला लेते हैं ताकि वे अपनी स्किल्स को निखार सकें और मल्टीनेशनल कंपनियों में उच्च पदों पर नौकरी पा सकें.
MBA Courses: क्या है कैट परीक्षा, एमबीए कोर्स में मिलेगा दाखिला
भारत के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जैसे कि IIM Ahmedabad, आईआईएम बैंगलोर आदि में दाखिला लेने के लिए कैट परीक्षा (CAT Exam) पास करना जरूरी है. कैट परीक्षा हर साल बड़े स्तर पर आयोजित की जाती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए MBA Courses में एडमिशन मिलता है. एक डाटा के अनुसार, पिछले साल करीब 3.3 लाख छात्रों ने कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2.88 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. भारत में IIMs, XLRI, FMS, ISB और MDI जैसे टॉप संस्थान MBA के लिए जाने जाते हैं.
MBA Courses: दो साल का स्पेशलाइज कोर्स
BA कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है, जिसमें पहले साल में मैनेजमेंट की बेसिक जानकारी दी जाती है और दूसरे साल में स्टूडेंट्स को अपनी रुचि के अनुसार स्पेशलाइजेशन (जैसे- मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशंस, आईटी, इंटरनेशनल बिजनेस आदि) चुनने का मौका मिलता है.
MBA Courses: एमबीए के 5 कोर्स
- MBA in Finance
- MBA in Marketing
- MBA in Human Resource (HR)
- MBA in Operations Management
- MBA in Information Technology (IT)
यह भी पढ़ें- AI ने बढ़ा दी Google के कर्मचारियों की मुश्किलें, CEO ने किया Workload बढ़ाने का ऐलान
Source link