
बदल रहा इंजीनियरिंग का ट्रेंड, कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट इस ब्रांच में

Best BTech Branch: एक समय था जब इंजीनियरिंग का नाम आते ही दिमाग में सिर्फ कंप्यूटर साइंस घूमता था. हर स्टूडेंट वही ब्रांच चाहता था और बाकी ब्रांचेस को बैकअप ऑप्शन मान लिया जाता था. लेकिन अब सीन बदल चुका है. टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है और कंपनियों को ऐसे इंजीनियर्स चाहिए जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों समझते हों. इसी बदलाव ने इंजीनियरिंग के ट्रेंड को पूरी तरह पलट दिया है.
Best BTech Branch: ECE में तगड़ा प्लेसमेंट
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग यानी ECE तेजी से स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन रही है. वजह साफ है. चिप मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, AI डिवाइस, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और 5G जैसी टेक्नोलॉजी में ECE इंजीनियर्स की डिमांड जबरदस्त बढ़ गई है. यही कारण है कि इस ब्रांच से निकलने वाले स्टूडेंट्स को अब कंप्यूटर साइंस जैसे पैकेज मिलने लगे हैं.
ECE करने के बाद स्टूडेंट्स सिर्फ कोर सेक्टर तक सीमित नहीं रहते. उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स, नेटवर्किंग और AI से जुड़े रोल भी मिल रहे हैं. कई बड़ी IT कंपनियां ECE स्टूडेंट्स को ट्रेन करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बना रही हैं. इसके अलावा VLSI डिजाइन, एम्बेडेड सिस्टम और IoT जैसे फील्ड में सैलरी पैकेज 12 लाख से लेकर 30 लाख तक पहुंच रहा है.
इन कॉलेजों में ECE का दबदबा
- IIT बॉम्बे की ECE ब्रांच हमेशा से टॉप पर रही है. यहां से स्टूडेंट्स को कोर टेक कंपनियों के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑफर्स भी मिलते हैं.
- NIT सुरथकल में ECE ब्रांच का प्लेसमेंट ग्राफ हर साल ऊपर जा रहा है. यहां एवरेज और हाईएस्ट पैकेज दोनों मजबूत हैं.
- IIIT बैंगलोर में इंडस्ट्री-ओरिएंटेड पढ़ाई का सीधा फायदा ECE स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट में मिलता है. यहां स्टूडेंट्स को स्टार्टअप्स और मल्टीनेशनल कंपनियां दोनों हायर करती हैं.
इन बातों पर ध्यान दें
अगर आप इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो सिर्फ ब्रांच के नाम पर न जाएं. कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड, इंडस्ट्री कनेक्शन, इंटर्नशिप के मौके और लैब फैसिलिटी जरूर चेक करें. ECE जैसी ब्रांच में अगर स्टूडेंट्स अपनी स्किल्स पर काम करें तो कंप्यूटर साइंस से कम नहीं बल्कि कई बार उससे बेहतर मौके भी मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CSE से ज्यादा मौके देती है ये BTech ब्रांच, करोड़ों में प्लेसमेंट पैकेज
The post बदल रहा इंजीनियरिंग का ट्रेंड, कंप्यूटर साइंस से तगड़ा प्लेसमेंट इस ब्रांच में appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



