
फ्यूचर में AI से पढ़ाई सस्ती होगी या महंगी? जानिए

AI Education: Budget 2026 में एजुकेशन सेक्टर और टेक्निकल स्किल्स पर खास फोकस रहने वाला है. दुनिया में डिजिटल और AI बेस्ड पढ़ाई तेजी से पॉपुलर हो रही है. भारत भी इसे अपनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. AI से पढ़ाई सस्ती होगी या महंगी आइए जानते हैं.
AI Education: एआई से पढ़ाई सस्ती होने के कारण
टीचर और समय की बचत
AI ट्यूटर और चैटबॉट्स स्टूडेंट्स को पर्सनल लेवल पर गाइडेंस दे सकते हैं. इससे टीचर की आवश्यकता कम होती है और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को बिना ज्यादा खर्च के एजुकेशन दी जा सकती है.
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म
Coursera, Khan Academy और Duolingo जैसी सेवाएं AI की मदद से स्टूडेंट्स की कैपेसिटी के अनुसार कंटेंट प्रोवाइड करती है. इससे महंगे कोचिंग क्लासेज की जरूरत कम हो जाती है.
संसाधनों (Resources)की पहुंच
AI बेस्ड एप्स और टूल्स से बुक, नोट्स, और वीडियो लेक्चर तक सस्ती या मुफ्त में पहुंच मिलती है. विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में और कम संसाधन वाले सेक्टर में यह पढ़ाई सुलभ बनाता है.
AI Education: एआई से पढ़ाई महंगी होने के कारण
टेक्नोलॉजी और सब्सक्रिप्शन कोस्ट
कुछ एडवांस्ड AI टूल्स और प्लेटफॉर्म्स की मंथली या ईयरली फीस हो सकती है. विशेष रूप से प्राइवेट या प्रीमियम सर्विस महंगी हो सकती हैं.
डिवाइस और इंटरनेट की नीड
AI बेस्ड एजुकेशन के लिए कंप्यूटर, स्मार्टफोन और तेज इंटरनेट की जरूरत होती है. यह शुरुआती इंवेस्टमेंट कुछ स्टूडेंट्स के लिए भारी पड़ सकता है.
स्पेशलिस्ट AI ट्यूटर
कुछ एआई ट्यूटर और व्यक्तिगत सीखने वाले प्लेटफॉर्म बहुत महंगे हो सकते हैं, खासकर जो उच्च स्तर की एक्सपर्टीज और एनलिसिस प्रोवाइड करते हैं.
यह भी पढ़ें: Board Exam preparation 2026 : स्मार्ट स्टडी प्लान से बनेगा टॉपर बनने का रास्ता
The post फ्यूचर में AI से पढ़ाई सस्ती होगी या महंगी? जानिए appeared first on Prabhat Khabar.
Source link



