
फोटोग्राफी में बनाना है करियर, नहीं जाना होगा बिहार के बाहर, जानें पूरा नियम
Last Updated:
Aryabhatt Gyan University Admission: पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने राज्य का पहला पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संचालि…और पढ़ें

कौन ले सकता है इस कोर्स में एडमिशन
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फोटोग्राफी का कोर्स एक साल का है. किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास स्टूडेट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकता है. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त निर्धारित की गई है. इच्छुक स्टूडेंट्स आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस कोर्स के जरिए कैमरा हैंडलिंग, फ्रेम सेटिंग, फोटो एडिटिंग, लाइटिंग, एक्सपोजर और विजुअल नैरेशन जैसे तमाम तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी.
ऐसे स्टूडेंट्स के लिए है फ्री व्यवस्था
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की मदद से 5 महीने का फिल्म मेकिंग का कोर्स भी चलाया जा रहा है. यह कोर्स अल्पसंख्यक समुदाय के स्नातक युवाओं के लिए पूरी तरह निःशुल्क है. इन कोर्सों में चयनित छात्रों को 1,000 रुपए की सिक्योरिटी मनी बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन को जमा करनी होगी. कोर्स पूरा होने बाद फीस वापस कर दी जाएगी.
इन कोर्सों में हो रहा है एडमिशन
विवि में स्कूल ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी में एमटेक इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी 20 सीटें पर नामांकन प्रक्रिया चल रही है. स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के अंतर्गत एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन फिल्ममेकिंग में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन फोटोग्राफी 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन साइंस कम्युनिकेशन में 30 सीट, पीजी डिप्लोमा इन डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में 30 सीट और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड ऑनलाइन जर्नलिज्म में 30 सीटों पर नामांकन हो रहा है. स्कूल ऑफ ज्योग्राफिकल स्टडीज में एमए इन जियोग्राफी 50 सीटों पर नामांकन होगा. स्कूल ऑफ रिवर स्टडीज के एमएससी इन रिवर साइंस एंड मैनेजमेंट 20 सीट, एमटेक इन वॉटर रिसोर्स इंजीनियरिंग 24 सीटों पर नामांकन होगा.
Source link