
पसंद है जंगलों में रहना? इन मशहूर कॉलेज से करें Wildlife Photography कोर्स
Best Career Course After 12th: अगर आपको कैमरे से खेलना और जंगलों की दुनिया करीब से देखना पसंद है, तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी (Wildlife Photography) आपके लिए बेहतरीन करियर साबित हो सकता है. यह सिर्फ शौक नहीं, बल्कि प्रोफेशन के रूप में भी तेजी से डिमांड में है. इस कोर्स में आपको जानवरों, पक्षियों और प्राकृतिक दृश्यों की बेहतरीन तस्वीरें कैद करना सिखाया जाता है. इसमें कैमरा तकनीक, लाइटिंग, एंगल्स, फोटो एडिटिंग और वाइल्डलाइफ के बारे में जानकारी दी जाती है.
Best Career Course After 12th: कहां कर सकते हैं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कोर्स?
भारत में कई संस्थान इस क्षेत्र में ट्रेनिंग देते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख सरकारी कॉलेज और संस्थान हैं:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID), अहमदाबाद
इस कॉलेज में डायरेक्ट फोटोग्राफी का तो कोई कोर्स नहीं कराया जाता है. हां, लेकिन कई ऐसे कोर्स होते हैं, जिनमें फोटोग्राफी सिखाया जाता है. BDes और MDes में फोटोग्राफी सिखाया जाता है.
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे
मीडिया और विजुअल स्टडीज के साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की भी पढ़ाई होती है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली
मीडिया और कल्चर स्टडीज विभाग में संबंधित कोर्स ऑफर किया जाता है.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)
इग्नू से शॉर्ट-टर्म और सर्टिफिकेट प्रोग्राम कर सकते हैं. साथ ही इग्नू के मीडिया प्रोग्राम में भी फोटोग्राफी का विषय है.
इसके अलावा भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) देहरादून
यहां भी सीधे तौर पर फोटोग्राफी का कोर्स तो नहीं कराया जाता. लेकिन कुछ ऐसे कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें फोटोग्राफी सिखाया जाता है.
Best Career Course After 12th: करियर ऑप्शन
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने के बाद आपके पास कई करियर विकल्प होते हैं. आप डॉक्युमेंट्री मेकर, नेचर फोटोग्राफर, फोटो जर्नलिस्ट, रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए विजुअल डॉक्यूमेंटेशन एक्सपर्ट या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं. नेशनल जियोग्राफिक, डिस्कवरी और वाइल्डलाइफ चैनल जैसी बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में पेशेवर फोटोग्राफर्स की तलाश करती रहती हैं.
Wildlife Photography Salary: सैलरी
शुरुआत में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स को 20,000 से 40,000 रुपये प्रति माह तक मिल सकते हैं. फ्रीलांस असाइनमेंट और प्रोजेक्ट्स के आधार पर यह रकम और ज्यादा हो सकती है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, कमाई लाखों तक पहुंच सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स को प्रति प्रोजेक्ट हजारों डॉलर तक मिलते हैं. कुल मिलाकर, अगर आपको प्रकृति से प्यार है और रोमांचक करियर की तलाश है तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कोर्स आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- BHU नहीं ये कॉलेज है छात्रों की पहली पसंद, Admission लेने से पहले देखें Ranking
Source link