
ड्रोन ट्रेनिंग से पाएं हाई इनकम जॉब, 6 महीने में बदलें अपना करियर
Drone Technology: आज के समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी बहुत काम की और फायदेमंद तकनीक बन गई है. ड्रोन एक ऐसा छोटा हवाई यंत्र है जिसे बिना इंसान के उड़ाया जाता है. पहले इसका इस्तेमाल सिर्फ सेना में होता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल खेती, फोटो खींचने, निगरानी रखने, दवा पहुंचाने और सामान डिलीवरी जैसे कई कामों में किया जा रहा है. ड्रोन से काम जल्दी और आसानी से होता है. खासकर वहां जहां इंसानों का जाना मुश्किल होता है.आजकल ड्रोन टेक्नोलॉजी (Drone Technology) में करियर के बहुत अच्छे मौके हैं इसलिए यह युवाओं के लिए एक अच्छा और नया रास्ता बन गया है.
Drone Technology Eligibility: कौन कर सकता है ये कोर्स?
ड्रोन टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए छात्रों को कम से कम 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. (सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए) जबकि ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स जैसे BTech या BSc इन ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए छात्र को 12वीं कक्षा विज्ञान विषयों के साथ फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स पास होना जरूरी होता है. जिसमें न्यूनतम 50% से 60% अंक होने चाहिए.
अगर कोई छात्र ड्रोन पायलट बनना चाहता है तो उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए. उसे DGCA भारत सरकार की इंस्टिट्यूशन द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.
Top college for Drone technology: ड्रोन टेक्नोलॉजी के कॉलेज
- इंदिरा गांधी वैमानिकी संस्थान, चंडीगढ़
- कैप्टन साहिल खुराना विमानन अकादमी, पंजाब
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
- इंदिरा गांधी विमानन प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली
- ड्रोन डेस्टिनेशन प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम
- गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन प्रशिक्षण संस्थान, चेन्नई
- संस्कार टेक्नोलैब, गुजरात
- इंदिरा गांधी वैमानिकी संस्थान, पुणे
- रक्षा अकादमी, हैदराबाद
- हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, चेन्नई
Course for Drone Technology
- UAV Foundation course
- Drone repair and maintenance
- Drone data acquisition and processing
- Drone programming and Automation
- Drone mapping and geospatial technologies
- Drone surveillance and security systems
ये सभी कोर्स ‘प्रोफेशनल रिमोट पायलट सर्टिफिकेट (RPC)’ ट्रेनिंग के हिस्से माने जा सकते हैं, जिन्हें ‘नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA)’ के अंतर्गत आने वाले ‘रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTOs)’ द्वारा ऑपरेट किया जाता है. DGCA इन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूशन को मान्यता देता है, लेकिन ‘नागर विमानन मंत्रालय’ (Ministry of Civil Aviation) खुद ये कोर्स सीधे तौर पर नहीं कराता.
Drone Technology Fee structure: कितनी होगी फीस?
कोर्स का नाम | फीस रुपये में |
---|---|
यूएवी फाउंडेशन कोर्स | 33,334 |
ड्रोन रिपेयर और मेंटेनेंस | 1,20,000 |
ड्रोन डेटा अधिग्रहण और प्रोसेसिंग | 1,20,000 |
ड्रोन प्रोग्रामिंग और ऑटोमेशन | 1,20,000 |
ड्रोन मैपिंग और जियोस्पेशियल टेक्नोलॉजीज़ | 1,20,000 |
ड्रोन सर्विलांस और सुरक्षा प्रणाली | 1,20,000 |
Drone Technology करियर ऑप्शन
- ड्रोन पायलट
- ड्रोन तकनीशियन
- ड्रोन डिजाइनर
- ड्रोन डाटा एनालिस्ट
- हवाई फ़ोटोग्राफर / वीडियोग्राफर
- कृषि ड्रोन विशेषज्ञ
- सर्वे और मैपिंग विशेषज्ञ
- ड्रोन ट्रेनर
- रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में कार्य
- डिलीवरी ड्रोन ऑपरेटर
ये भी पढ़ें: स्पेस में करियर की उड़ान, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से पूरा करें आसमान छूने का सपना
Source link